अहमदाबाद की घटना, आउटलेट किया गया सील
- अधिकारी ने जांच के लिए भेजे कोल्ड ड्रिंक के नमूने
–
अहमदाबाद। दुनिया भर में मशूहर मैकडॉनल्ड्स के अहमदाबाद स्थित आउटलेट पर ग्राहक को छिपकली वाली कोल्ड ड्रिंक सर्व करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने कर्रवाई करते हुए मैकडॉनल्ड्स के इस आउटलेट को सील कर दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मैकडॉनल्ड्स द्वारा सर्व कोल्ड ड्रिंक में छिपकली मिलने की तस्वीर भार्गव जोशी नाम के ग्राहक ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसके बाद एएमसी अधिकारियों ने कार्रवाई की। बताया गया कि ग्राहक ने कथित तौर पर एएमसी से शिकायत की, जिसके बाद फूड सेफ्टी ऑफिसर देवांग पटेल ने अहमदाबाद की ‘पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी’ में जांच के लिए आउटलेट से कोल्ड ड्रिंक के नमूने इकट्ठा किए। इसके साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई होने तक रेस्टोरेंट को तत्काल प्रभाव से सील करने का भी आदेश दिया। एएमसी ने कहा कि रेस्टोरेंट को ‘लार्ज पब्लिक हेल्थ सेफ्टी’ के लिए सील किया जा रहा है। साथ ही, नगर निगम से बिना अनुमति फिर से शुरू नहीं करने का भी निर्देश दिया है।
अधिकारियों के साथ कर रहे हैं सहयोग
मैकडॉनल्ड्स ने अपने बयान में कहा- हम अपने ग्राहकों की सुरक्षा और हाइजीन का पूरा ख्याल रखते हैं। हम इस घटना की जांच कर रहे हैं, जो कथित तौर पर अहमदा बाद आउटलेट पर हुई।
–

