मुंबई। साउथ एक्टर धनुष ने साउथ और बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने के बाद अब हॉलीवुड में भी कदम रख लिया है। उनकी डेब्यू फिल्म का नाम द ग्रे मैन है। ये दरअसल एक ओटीटी फिल्म है और इसे नेटफ्लिक्स पर 22 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में धनुष के अलावा रयान गोसलिंग, क्रिस इवांस और एना डी अरमास भी लीड कैरेक्टर में हैं। इस सभी के पोस्टर्स रिलीज कर दिए गए हैं। इन सभी के कैरेक्टर्स की बात करें तो धनुष के कैरेक्टर का नाम ‘घातक शक्ति’, रयान गोसलिंग का किरदार अनकैचेबल, वहीं क्रिस इवांस का कैरेक्टर ‘द अनस्टॉपेबल’ और एना डे अरमास के कैरेक्टर का नाम ‘द अनट्रेसेबल’ है।
धनुष इससे पहले अपनी फिल्म के सेट से अपना एक फोटो शेयर कर चुके हैं। जिसमें वो गाड़ी के ऊपर काफी एंटेस लुक में घुटने के बल थे। उनके पीछे नीले रंग का क्रोमा था। जाहिर है कि इस क्रोमा में कोई जबरदस्त स्क्रीन इस्तेमाल की जाएगी और लोगों को लगेगा कि वो किसी धांसू जगह पर हैं।
—————————

