‘Free’ में देखना चाहते हैं मूवीज और वेब-सीरीज? ये टॉप ऐप्स और वेबसाइट्स आएंगे काम

क्या आप भी Movies और TV Shows फ्री में देखना चाहते हैं? ये सर्विस भी कई ऐप्स और वेबसाइट्स देती है. इससे आप बिना सब्सक्रिप्शन के Movies और TV Shows को ऑनलाइन देख सकते हैं. यहां पर आपको ऐसे ही ऐप्स और वेबसाइट्स की जानकारी दे रहे हैं.

Tubi

Tubi को आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ये फ्री कंटेंट स्ट्रीमिंग सर्विस देती है. ये हॉलीवुड मूवी पसंद करने वालों के लिए काफी अच्छा है. इससे आप इंग्लिश मूवी और टीवी शोज को HD क्वालिटी में देख सकते हैं. हालांकि, आपको इस पर एड्स देखने को मिलेंगे.
Plex

Plex को भी गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस स्ट्रीमिंग सर्विस से यूजर्स मूवी और टीवी शोज के अलावा 200 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स को भी फ्री में देख सकते हैं. इसमें आपको हिंदी कंटेंट भी मिल जाएंगे.

Voot

Voot Colors और MTV के कई शोज ऑफर करता है. इस आप मूवीज को भी फ्री में देख सकते हैं. हालांकि, इसमें एड्स भी देखने को मिलेंगे. ज्यादा प्रीमियम कंटेंट के एक्सेस के लिए आप Voot Select का सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं.
JioCinema

सभी जियो यूजर्स मूवीज और टीवी सीरीज को JioCinema ऐप के जरिए फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं. ये हिन्दी समेत कई भाषाओं में कंटेंट देता है. आप इसके जरिए लाइव टीवी चैनल्स भी देख सकते हैं.

MX Player

MX Player को ऑफलाइन वीडियो प्लेयर के तौर पर लॉन्च किया गया था. अब ये 12 भाषाओं में कंटेंट ऑफर करता है. इसमें MX Originals और फीचर शोज जैसे Cheesecake, Queen और Pandu को आप देख सकते हैं.

प्रातिक्रिया दे