क्लब बॉलर की गेंद ने लिया जबरदस्त स्विंग, चकमा खा गया बल्लेबाज, वीडियो हो रहा वायरल

इंग्लिश क्रिकेट में गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है. इस सीजन में जहां इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलकर करने जा रही है. वहीं स्थानीय लेवल के खिलाड़ी भी क्लब एवं काउंटी क्रिकेट में व्यस्त हैं. इसी कड़ी में क्लब क्रिकेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

वायरल वीडियो में मिल्डेनहॉल क्लब के लिए खेल रहे दाएं हाथ के गेंदबाज जे. हैंडी की एक गेंद अचानक से इतनी स्विंग करती है कि वह बल्लेबाज का स्टंप उखाड़ देती है. हालांकि बल्लेबाज पूरी तरह से आश्वत रहता है कि गेंद ऑफ-स्टंप के काफी बाहर से निकल जाएगी, इसलिए वह गेंद को खेलने का प्रयास भी नहीं करता है. सोशल मीडिया पर इस गेंदबाज की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
वॉर्न की ‘बॉल ऑफ सेंचुरी’ आज भी जेहन में

क्रिकेट के चाहने वालों को महान स्पिनर शेन वॉर्न की वह गेंद सदा के लिए बस चुकी है, जिस पर उन्होंने माइक गेटिंग को बोल्ड किया था. शेन वॉर्न ने 4 जून 1993 को इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) टेस्ट में वह गेंद फेंकी थी. गेटिंग को फेंकी गई वह गेंद लगभग 90 डिग्री के कोण से घूमी थी, जिसे देखकर सभी दंग रह गए. ‘सदी की सर्वश्रेष्ठ गेंद’ कही गई उस गेंद ने वॉर्न की जिंदगी बदल कर रख दी थी.

प्रातिक्रिया दे