पान मसाला विज्ञापन विवाद
याचिका सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने दायर की
नई दिल्ली। बॉलीवुड के चार बड़े स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन, रणवीर सिंह की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं। दरअसल, बिहार के एक कोर्ट ने इनके खिलाफ गुटखा और तंबाकू सेवन को बढ़ावा देने के आरोप में एक याचिका दायर की गई है। याचिका दायर करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने आरोप लगाया है कि अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन और रणवीर सिंह के तंबाकू उत्पादों से जुड़े विज्ञापनों ने लोगों को इनका इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया है। सीजेएम कोर्ट ने 27 मई को फिर से सुनवाई होगी।
बिहार के दर्ज की गई याचिका
बिहार के मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में इन चारों स्टार्स के खिलाफ याचिका दायर की गई है। तमन्ना हाशमी ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन और रणवीर सिंह बॉलीवुड की पॉपुलर हस्ती हैं और इन्हें हर पीढ़ी के लोग फॉलो करते हैं। इसलिए इन लोगों के पान मसाला का विज्ञापन करने से लोगों और समाज पर इसका गलत असर पड़ेगा।
अक्षय ने मांग ली थी माफी
पान मसाला के विज्ञापन में अक्षय कुमार भी शामिल थे लेकिन विवाद ज्यादा बढ़ने पर अक्षय कुमार ने माफी मांगकर मामले को शांत कर लिया था। हालांकि, अजय देवगन और शाहरुख खान पान मसाल ब्रांड का विज्ञापन कर रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन और रणवीर सिंह कि मुश्किलें कितनी बढ़ती हैं।
अर्जुन अल्लू-यश ने ठुकरा दी करोड़ों की डील
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक तंबाकू कंपनी ने अल्लू अर्जुन को करोड़ों रुपये का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने इसका विज्ञापन करना मुनासिब नहीं समझा। केजीएफ स्टार यश ने भी करोड़ों रुपये की डील ठुकरा दी और पान मसाले का विज्ञापन करने से इनकार किया।
—000–

