मुकेश अंबानी करने जा रहे 10 अरब डॉलर की बड़ी डील, ब्रिटेन की इस बड़ी कंपनी पर नजर

एशिया के दूसरे सबसे अमीर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बड़ी डील करने जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने के अंत तक रिलायंस ब्रिटेन की मेडिकल रिटेल चेन ‘बूट्स यूके’ के लिए बोली लगाने की तैयारी कर रही है। यह डील 10 अरब डॉलर की हो सकती है और इसके लिए अंबानी ने अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट इंक के साथ साझेदारी की है।

रिपोर्ट में कहा गया कि अगर यह सौदा पूरा होता है तो फिर मुकेश अंबानी की देश से बाहर यह सबसे बड़ी डील होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि बूट्स यूके के लिए बोली लगाने की समयसीमा को भी बढ़ाया गया है। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के अलावा ब्रिटिश अरबपति इस्सा ब्रदर्स समेत अन्य दिग्गज इस कंपनी के अधिग्रहण में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

रिपोर्ट की मानें तो इस सौदे को लेकर मुकेश अंबानी गेहद गंभीर हैं और फंड जुटाने के लिए बातचीत का दौर जारी है। इस सौदे के पूरा होने के बाद यूरोपीय रिटेल मार्केट में रिलायंस की दमदार मौजूदगी दर्ज हो जाएगी। इसके अलावा इस सौदे के बाद रिलायंस द्वारा अधिग्रहित नेटमेड्स को देश के बाहर लॉन्च करने में भी मदद मिलेगी।

प्रातिक्रिया दे