भविष्य में बच्‍चे की चाहते हैं लाखों में सैलरी, तो ध्यान दें… इन फील्ड में आने वाला है बूम


अब कागज या रजिस्‍टर संभालने वाली नौकरियां नहीं रह गई हैं। अब तो ऑफिस में एसी के कमरे में बैठकर कंप्‍यूटर पर काम करने का जमाना है आज लगभग हर इंसान कंप्‍यूटर चलाता है और उसकी जॉब का ज्‍यादातर काम कंप्‍यूटर या इंटरनेट से ही होता है। पिछले कुछ सालों में कई नई जॉब्‍स भी आई हैं जिनकी वजह से मार्केट में बूम आया है।

हर पैरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्‍चे को सबसे अच्‍छी नौकरी मिले और उसकी सैलरी भी ज्‍यादा हो ताकि वो अपनी जिंदगी आराम से बिता सकते। हालांकि, अपने बच्‍चे के लिए इस तरह का सपना देखने से पहले आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आने वाले टाइम में कौन-सी जॉब रहेंगी और किन जॉब्‍स का खात्‍मा हो जाएगा।

जी हां, ऐसी कई तरह की नौकरियां हैं जो आने वाले कुछ सालों में खत्‍म हो सकती हैं और आपको अपने बच्‍चे का फ्यूचर उसी के हिसाब से तय करना है। फ्यूचरिस्‍ट कैथी डेविडसन ने भविष्‍यवाणी की है कि एलीमैंट्री स्‍कूलों के लगभग 65 पसेंट बच्‍चे ऐसी जॉब के लिए तैयार होंगे, जो तब बची ही नहीं होंगी। इसलिए पैरेंट्स को इस मामले में थोड़ी रिसर्च करनी चाहिए कि आने वाले टाइम में कौन-सी जॉब्‍स डिमांड में रहेंगी और किसमें ज्‍यादा सैलरी मिलेगी।
​रोबोट करेंगे काम
कहते हैं कि आने वाले समय में रोबोट हमारा काम करने लगेंगे, ऐसे में हमारी जॉब जाना तो तय है लेकिन हम इंसानों के लिए फिर कुछ ऐसी जॉब्‍स भी आएंगी जो रोबोट नहीं कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आने वाले टाइम में आपके बच्‍चे को ज्‍यादा सैलरी वाली नौकरी मिले, तो आप अपने बच्‍चे को यहां बताई गई 5 चीजें जरूर सिखाएं।
कोडिंग

कोडिंग 4 साल की उम्र से ही बच्‍चों को विजुअल ब्लॉक प्रोग्रामिंग भाषाओं के माध्यम से सिखाई जा सकती है। 7 वर्ष और उससे अधिक उम्र के छात्र टेक्स्ट-आधारित कोडिंग कोर्स ले सकते हैं जो उन्हें मजेदार प्रोजेक्ट्स के साथ कोड करना सिखाते हैं।

श्रम सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, ज्‍यादा सैलरी के अलावा सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग नौकरियों में अब और 2024 के बीच 18.8% की वृद्धि होगी, जबकि कंप्यूटर सिस्टम विश्लेषक की नौकरियों में 2024 तक 20.9% की वृद्धि होगी।

​मैथ्‍स और साइंस

बड़े डाटा के युग में लगभग हर पेशे में गणित और साइंस की जरूरत होगी। गणित लॉजिक, क्रिटिकल थिंकिंग और प्रॉब्‍लम सॉल्विंग सिखाता है और यह लगभग सभी व्यावसायिक मॉडलों को संचालित करता है। वहीं साइंस भी बच्‍चों के काफी काम आएगी।

​डाटा एनालिटिक्‍स

सीएनबीसी के साथ एक साक्षात्कार में, गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट के कार्यकारी अध्यक्ष एरिक श्मिट और सीईओ लैरी पेज के सलाहकार जोनाथन रोसेनबर्ग का कहना है कि कल कार्यस्थलों में डाटा एनालिटिक्‍स बहुत महत्‍वूपर्ण होगा।

श्रम सांख्यिकी ब्यूरो (बीएलएस) के अनुसार, डाटा एनालिटिक्स में स्किल सेट वाले पेशेवरों की संख्या अगले 7 वर्षों में 30 प्रतिशत से भी ज्‍यादा बढ़ने की उम्मीद है।

​लिबरल आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज

फ्यूचर में ज्‍यादा सैलरी देने वाली नौकरियों में क्रिटिकल थिंकिंग, क्रिएटिविटी और लिखने में निपुणता, पढ़ने की कुशलता और बोलने का गुण चाहिए होगा। ये सभी लिबरल आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज से जुड़े हैं।

प्रातिक्रिया दे