कोलकाता IPL से बाहर, रिंकू सिंह की आंधी भी नहीं दिला पाई जीत

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने एक रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हरा दिया है. कोलकाता इसी के साथ आईपीएल-2022 से बाहर हो गई है. 211 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स इस मैच को लगभग जीत ही गई थी, लेकिन आखिरी ओवर में रिंकू सिंह का विकेट गिरने से सपना टूट गया. आखिरी बॉल पर कोलकाता को 3 रनों की जरूरत थी, लेकिन यहां विकेट गिरा और लखनऊ जीत गया.

कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी तीन ओवर में 55 रनों की जरूरत थी, लेकिन वह 53 रन बना पाई. रिंकू सिंह ने कुछ ऐसी पारी खेली, जो सालों में एक बार खेली जाती है लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. रिंकू सिंह ने अपनी पारी में 15 बॉल में 40 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे और रिंकू सिंह क्रीज़ पर थे. लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने बॉल संभाली, इस ओवर में उन्होंने 2 विकेट लिए और 18 रन दिए.

19.1 ओवर- 4 रन (रिंकू सिंह)
19.2 ओवर- 6 रन (रिंकू सिंह)
19.3 ओवर- 6 रन (रिंकू सिंह)
19.4 ओवर- 2 रन (रिंकू सिंह)
19.5 ओवर- विकेट (रिंकू सिंह)
19.6 ओवर- विकेट- (उमेश यादव)

राहुल और डि कॉक ने रच दिया इतिहास

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी की बात करें तो यह किसी गली-मोहल्ले के मैच वाला हिसाब है. जहां दो बल्लेबाज सिर्फ बैटिंग ही किए जा रहे हैं. केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक ने पूरे 20 ओवर बैटिंग की और 210 का स्कोर बनाया. क्विंटन डि कॉक ने इस दौरान 140 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली, जो उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

साथ ही केएल राहुल ने भी 68 रनों की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने इसी पारी के दौरान इस सीजन में अपने 500-500 रन पूरे किए. लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन की सबसे सफल टीमों में से एक है और टीम की ओपनिंग जोड़ी इसका सबसे बड़ा कारण है. क्विंटन डि कॉक ने अपनी पारी में 10 छक्के जड़े, जबकि कप्तान केएल राहुल ने भी 4 सिक्स उड़ा दिए.

प्रातिक्रिया दे