75वां कान फिल्म फेस्टिवल का आज यानी मंगलवार से आगाज हो चुका है। भारत के लिहाज के इस साल कान फिल्म फेस्टिवल काफी खास है क्योंकि इस बार इस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा के लिए जश्न मनाया जा रहा है। इस साल भारत पहली बार कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में फेस्टिवल में हिस्सा ले रहा है। वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी जूरी का हिस्सा हैं। कान फिल्म फेस्टिवल के 75वें संस्करण का आयोजन 17 मई से 28 मई तक होगा।
रेड कार्पेट पर उतरीं दीपिका
कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दीपिका पादुकोण उतर गई हैं। दीपिका इस बार जूरी का हिस्सा हैं। ऐसे में अभिनेत्री के साथ बाकी जूरी मेंबर्स भी नजर आए। दीपिका गोल्डन एंड ब्लैक साड़ी में काफी सुंदर लग रही हैं। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज से अपने लुक को निखारा है।
पोज देती दिखीं दीपिका
दीपिका पादुकोण कान फिल्म फेस्टिवल की जूरी टीम का हिस्सा हैं और ओपडिंग डे पर दीपिका पादुकोण सभी जूरी मेंबर्स के साथ पोज देती दिखी हैं।
कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे केंद्रीय मंत्री

