भारतीय क्रिकेट में ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन अब एक्टिंग में कदम रखने जा रहे हैं। धवन को कुछ महीने पहले फिल्ममेकर्स ने अप्रोच किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और अब फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। इसी साल उनकी फिल्म रिलीज भी हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर एक बड़े मेनस्ट्रीम मूवी में काम करने जा रहे हैं। इसके लिए धवन ने कमर भी कस ली है। रिपोर्ट के मुताबिक धवन ने इसके लिए शूटिंग पहले ही पूरी कर ली थी। अभी फिलहाल प्रोडक्शन का काम जारी है। इसके साथ ही फिल्म के टाइटल का भी खुलासा होना अभी बाकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धवन को जब फिल्म का ऑफर मिला था, तब वह बेहद खुश थे और उन्होंने तुरंत हा कर दी थी। फिल्म के प्रोड्यूसर को भी धवन ही उस किरदार के लिए बेस्ट लगे। धवन फिल्म में मुख्य किरदारों में से एक होंगे। फिल्म के इसी साल रिलीज भी होने की संभावना है।
इसके अलावा धवन पिछले साल अक्तूबर में अक्षर कुमार की आने वाली फिल्म ‘राम सेतु’ के सेट पर दिखे थे। तब ऐसा अफवाहें उड़ी थीं कि धवन भी राम सेतु फिल्म का हिस्सा हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि धवन इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। अक्षर कुमार के साथ राम सेतु में जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा नजर आएंगी।
धवन का अक्षय और रणवीर सिंह के साथ रिश्ते काफी अच्छे हैं। धवन ने पिछले साल दिसंबर में रणवीर के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी। इसके कैप्शन में धवन ने लिखा था- भाई, हमेशा की तरह आपसे इस बार भी प्यारी मुलाकात हुई। धवन फिलहाल आईपीएल में व्यस्त हैं। वह पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा हैं।

