एकतरफा जीत से चौथे नंबर पर दिल्ली, धुंधली हुई पंजाब की प्लेऑफ की उम्मीद

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार रात एक अहम मुकाबले में पंजाब किंग्स को मुंह की खानी पड़ी। प्लेऑफ के लिहाज से अहम मैच में 17 रन की एकतरफा जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स 13 मैच में सात जीत के साथ चौथे नंबर पर आ गई है। दूसरी ओर पंजाब किंग्स 13 मैच में 6 जीत और सातवीं हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर बरकरार है। 160 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब काफी पहले ही घुटने टेक चुका था, लेकिन जैसे-तैसे स्कोर 142 रन तक पहुंच ही गया।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे। दिल्ली के लिए मिचेल मार्श (63) ने शानदार अर्धशतक ठोका, लेकिन दूसरी ओर पंजाब का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। पहले विकेट के लिए बेयरस्टो (28) और धवन (19) ने मिलकर जरूर 38 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। छठे नंबर पर उतरे जितेश शर्मा ने जरूर 44 रन बनाए, लेकिन यह पारी मैच जिताने से ज्यादा हार का अंतर कम करने वाली नजर आए।

शार्दुल ने चार विकेट चटकाए

छठे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने पहले भानुका राजपक्षा और दो बॉल बाद शिखर धवन को आउट कर पंजाब को दबाव में डाला। इस प्रेशर का फायदा स्पिनर्स ने उठाया। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने मिलकर 7 ओवर में महज 28 रन देकर चार अहम विकेट चटका दिए। लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल, हरप्रीत बरार और ऋषि धवन को जल्दी-जल्दी आउट कर विपक्षियों की कमर तोड़ डाली। चार ओवर में 36 रन देकर चार विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे। दूसरी ओर पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट झटके।

प्रातिक्रिया दे