दो बार की विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे थे साइमंड्स, निधन के बाद शोक में क्रिकेट जगत, क्रिकेटरों में निराशा

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और विश्व जगत को तीन महीने के अंदर दूसरा बड़ा झटका लगा है। मार्च में शेन वॉर्न के गुजरने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स भी दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। साइमंड्स का शनिवार रात कार दुर्घटना में निधन हो गया है। वह 46 साल के थे और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान ऑलराउंडरों में से एक थे। साइमंड्स दो बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे थे और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

रॉय के नाम से मशहूर एंड्रयू साइमंड्स के निधन के बाद पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूबा है। उनके साथ खेल चुके साथी खिलाड़ी समेत दुनियाभर के क्रिकेटर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और साइमंड्स के साथ खेल चुके एडम गिलक्रिस्ट ने उनके निधन पर हैरानी जताते हुए अपना दुःख व्यक्त किया है। गिलक्रिस्ट ने ट्वीट कर लिखा, “इससे सच में बहुत दुःख हुआ”। उन्होंने लिखा, “अपने सबसे वफादार, मज़ेदार, प्यार करने वाले दोस्त के बारे में सोचें जो आपके लिए कुछ भी करेगा। वह रॉय है।”

प्रातिक्रिया दे