रायुडू ने ट्वीट कर संन्यास का एलान किया, कुछ समय बाद डिलीट किया ट्वीट

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने आईपीएल से भी संन्यास का एलान करने के बाद ट्वीट डिलीट कर दिया है। रायुडू ने पहले ट्वीट कर लिखा कि वो आईपीएल 2022 के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे। इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। 36 साल के रायुडू पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हैदराबाद के रायुडू चेन्नई के लिए मध्यक्रम में खेल रहे हैं। चेन्नई से पहले वो मुंबई की टीम का हिस्सा थे और अपनी टीम को कई अहम मैचों में जीत दिलाी। आईपीएल के मौजूदा सीजन में रायुडू फिटनेस से जूझते रहे हैं और 124 के स्ट्राइक रेट से 271 रन बनाए हैं।

रायुडू ने अपने ट्वीट में लिखा था “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा। यह लीग खेलते हुए मुझे बहुत मजा आया और 13 साल में मैं दो बेहतरीन मैचों का हिस्सा रहा। इस शानदार यात्रा के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का धन्यवाद करना चाहूंगा”

2019 विश्व कप के बाद लिया था वनडे से संन्यास
रायुडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान साल 2019 में किया था। इस समय वो टीम इंडिया का हिस्सा थे और इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए उनके चुने जाने की संभावना काफी ज्यादा थी। हालांकि, चयनकर्ताओं ने उनकी जगह विजय शंकर को मौका दिया था। इससे नाराज होकर रायुडू ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान कर दिया था। बाद में उन्होंने अपना फैसला बदला और घरेलू क्रिकेट खेलने लगे। हालांकि, इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी नहीं हुई।
आईपीएल में कैसा रहा रायुडू का प्रदर्शन
रायुडू ने अब तक आईपीएल में 187 मैच खेले हैं। इस दौरान 174 पारियों में उनके बल्ले से 4187 रन निकले। उन्होंने एक बार इस लीग में तिहाई का आंकड़ा भी छुआ। उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन है। उनका औसत 29.08 और स्ट्राइक रेट 127.26 का रहा। उन्होंने आईपीएल में 22 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 349 चौके और 164 छक्के भी निकले।

वनडे क्रिकेट में किया कमाल
रायुडू ने भारत के लिए भी वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। देश के लिए 55 मैच खेलने वाले अंबाती रायुडू ने 50 पारियों में 47.06 के शानदार औसत से 1694 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 79.05 का रहा है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन शतक लगाए। 124 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा। इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक भी निकले।

प्रातिक्रिया दे