चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को हाल ही में फ्रैंचाइजी ने उनके इंस्टाग्राम हैंडल से अनफॉलो कर दिया था। बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को आईपीएल के एक मुकाबले के दौरान शरीर के ऊपरी हिस्से में चोट लगी थी जिस वजह से वो अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं।
जडेजा की चोट के बारे में बात करते हुए, 33 वर्षीय, 4 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक ग्रुप स्टेज मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि उन्होंने वहां फील्डिंग करना जारी रखा, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मुकाबले के लिए वो टीम से बाहर हो गए। हालांकि, जडेजा के बाहर होने से टीम पर कुछ खास असर नहीं पड़ा और उन्होंने दिल्ली के खिलाफ आसान जीत दर्ज की।
जडेजा को लेकर सीएसके ने स्टेटमेंट ने जारी करते हुए कहा कि, “रवींद्र जडेजा ने चोट की सूचना दी और रविवार को दिल्ली कैपिटल के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के खेल के लिए अनुपलब्ध थे। वह डॉक्टर की निगरानी में था और चिकित्सकीय सलाह के आधार पर उन्हें आईपीएल के बाकी सत्र के लिए बाहर कर दिया गया।”

