पंजाब किंग्स के सामने फेल हुई आरसीबी, 54 रनों से मिली करारी हार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 54 रनों से शिकस्त दी. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित मैच में 210 रनों का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी. पंजाब किंग्स की 12 मुकाबलों में यह छठी जीत है और उसकी प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं बरकरार है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी (155/9)

टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 40 रनों के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल ने चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर आरसीबी की पारी को मोमेंटम प्रदान किया. मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 35 और रजत पाटीदार ने 26 रनों का योगदान दिया हालांकि, दोनों के आउट होने के बाद आरसीबी की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.पंजाब किंग्स की ओर से कैगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन, वहीं राहुल चाहर और ऋषि धवन को दो-दो विकेट हासिल हुआ.

पहला विकेट- विराट कोहली 20 रन, (33/1)
दूसरा विकेट- फाफ डु प्लेसिस 10 रन, (34/2)
तीसरा विकेट- महिपाल लोमरोर 6 रन, (40/3)
चौथा विकेट- रजत पाटीदार 26 रन, (104/4)
पांचवां विकेट- ग्लेन मैक्सवेल 35 रन, (104/5)
छठा विकेट- दिनेश कार्तिक 11 रन, (120/6)
सातवां विकेट- शाहबाज अहमद 9 रन, (124/7)
आठवां विकेट- वानिंदु हसारंगा 1 रन, (137/8)
नौवां विकेट- हर्षल पटेल 11 रन, (142/9)

पंजाब किंग्स की पारी (209/9)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को शिखर धवन (21 रन) और जॉनी बेयरस्टो ने 60 रनों की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई. बेयरस्टो ने 29 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली, जिसमें सात छक्के और तीन चौके शामिल रहे. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों पर 5 चौकों एवं चार छक्के की मदद से 70 रन बनाकर टीम को दो सौ के पार पहुंचाया. आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने चार और वानिंदु हसारंगा ने दो विकेट चटकाए.

पहला विकेट- शिखर धवन 21 रन, (60/1)
दूसरा विकेट- भानुका राजपक्षे 1 रन, (85/2)
तीसरा विकेट- जॉनी बेयरस्टो 66 रन, (101/3)
चौथा विकेट- मयंक अग्रवाल 19 रन, (152/4)
पांचवां विकेट- जितेश शर्मा 9 रन, (164/5)
छठा विकेट- हरप्रीत बराड़ 7 रन, (173/6)
सातवां विकेट- लियाम लिविंगस्टोन 70 रन, (206/7)
आठवां विकेट- ऋषि धवन 7 रन, (207/8)
नौवां विकेट- राहुल चाहर 2 रन, (209/9)

प्रातिक्रिया दे