‘आश्रम 3 का ट्रेलर रिलीज, 3 जून को मैक्स प्लेयर पर आ रही नई सीरीज

मुंबई। वेब सीरीज आश्रम 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर के साथ ही ‘आश्रम 3’ की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। इस ट्रेलर की शुरुआत होती है गरीबों वाले बाबा के जयकारे के साथ, जहां बाबा हाथ जोड़ते हुए लोगों के बीच से अपने दरबार में जाते हैं। इसके बाद अपने आसन पर बैठे हुए बॉबी देओल दमदार डायलॉग बोलते हुए कहते हैं कि जो मैं बोलूं वो खाऊं और जो मैं चाहूं वह मुझे मिले। मैं हूं भयमुक्त। सीरिज में त्रिधा चौधरी के अलावा ईशा गुप्ता का सिजलिंग अवतार भी देखने को मिल रहा है। वेब सीरिज 3 जून को मैक्स प्लेयर पर रिलीज हो रही है। ‘आश्रम 3’ को प्रकाश झा ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है।

फिल्म ‘जुगजुग जियो’ का मोशन पोस्टर जारी
मुंबई। फिल्म ‘जुगजुग जियो’ का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है। इसमें कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नीतू कपूर और अनिल कपूर (नजर आ रहे हैं। मोशन पोस्टर में इन सभी के हाव भाव से ये फिल्म फैमिली ड्रामा और इमोशन से भरपूर लग रही है। फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, ‘यह एक फैमिली रियूनियन है, जिसे आप देखना भूल नहीं सकते-सरप्राइज, इमोशन और बहुत सारे ड्रामा से भरा हुआ! जुगजुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
15 जुलाई को रिलीज होगी हिट-द फर्स्ट केस
मुंबई। अभिनेता राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की आने वाली फिल्म हिट-द फर्स्ट केस अब 15 जुलाई को रिलीज होगी। मिस्ट्री थ्रिलर पहले 20 मई को रिलीज के लिए निर्धारित थी। डॉ. शैलेश कोलानू ने फिल्म का निर्देशन किया है। सस्पेंस थ्रिलर हिट-द फर्स्ट केस, एक पुलिस वाले की कहानी है, जो एक लापता लड़की की तलाश में है।

प्रातिक्रिया दे