सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक ट्रैवल जंकी हैं और हमेशा अपने सोशल मीडिया पोस्ट के साथ अपने फैंस को ट्रैवेल गोल्स देती रहती हैं। हाल ही मे ‘लव आज कल’ की ऐक्ट्रेस एक बहुत जरूरी छुट्टी के लिए कश्मीर (Sara Ali Khan In Kashmir) रवाना हुईं। सारा ने अपने सोशल मीडिया पर भी अपनी कुछ बेहद प्यारी फोटोज शेयर कीं क्योंकि उन्होंने पहलगाम की घाटी में हर तरफ पहाड़ों से घिरी अपनी ट्रेकिंग के मजे लिए।
सारा अली खान की कुकिंग
कुछ समय पहले सारा ने अपने ‘डिनर टाइम’ की एक झलक भी शेयर की और दिखाया कि उनके अंदर एक शेफ भी छिपा हुआ है। सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Sara Ali Khan Instagram) पर कैंपसाइट में अपने खाना पकाने के सेशन की एक झलक शेयर की। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इसे कैप्शन दिया, ‘डिनर टाइम।’ इस वीडियो में सारा एक ब्लैक एंड व्हाइट ट्रैक सूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं, उन्होंने एक मैंडरिन प्रिंटेड दुपट्टा और ग्रे ईयर मफ भी पहना है।
सारा की कश्मीर ट्रिप
सारा अली खान इन दिनों कश्मीर में ट्रैकिंग के मजे ले रही हैं। उन्होंने इससे पहले अपने इंस्टा पर कुछ फोटोज शेयर कीं, जिनमें सारा को बर्फिली पहाड़ियों के बीच पोज देते देखा जा सकता है। इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने इसे कैप्शन दिया, ‘कश्मीर की कली इज बैक टू योर गली, अब मैं ट्रैकिंग के लिए चली।’
सारा अली खान की अपकमिंग फिल्में

