पहली सैटेलाइट तस्वीर आई सामने… चीन ने बनाई सीक्रेट परमाणु पनडुब्बी

-लिओनिंग प्रांत के हुलुदाओ पोर्ट के एक सूखी गोदी में खड़ी दिखाई दी

बीजिंग। दुनिया को रूस-यूक्रेन युद्ध में उलझा देख चीन ने गुपचुप तरीके से अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाया है। हाल में ही सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में एक ऐसी पनडुब्बी का पता चला है, जो अब तक दुनिया की नजरों से छिपी हुई थी। सैटेलाइट तस्वीर में यह पनडुब्बी चीनी शिपयार्ड की सूखी गोदी में खड़ी दिखाई दे रही है। बाहर खुले से खड़ी इस पनडुब्बी के अधिकतर हिस्सों को हरे रंग के कपड़े से कवर भी किया गया है।सैन्य विश्लेषकों का कहना है कि परमाणु शक्ति संचालित इस पनडुब्बी को पहले नहीं देखा गया है। ऐसे में यह किसी नए क्लास की पहली पनडुब्बी हो सकती है या फिर किसी पुरानी पनडुब्बी को अपग्रेड कर नया आकार दिया गया है। अमेरिका की यूएस ऑफिस ऑफ नेवल इंटेलिजेंस के मुताबिक, 2-15 तक चाइनीज पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी सबमरीन फोर्स में 57 डीजल इलेक्ट्रिक पनडुब्बी और 5 परमाणु शक्ति संचालित पनडुब्बी मौजूद थी।

टाइप 093 की तरह दिख रही है नई पनडुब्बी

यह पनडुब्बी 24 अप्रैल से 4 मई के बीच पानी से बाहर निकालकर सूखी गोदी में लाई गई थी। इसके बाद ली गई तस्वीरों में पनडुब्बी उसी जगह पर पानी में डूबे हुए दिखाई दी। सिंगापुर के डिफेंस एक्सपर्ट और एस. राजारत्नम स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के प्रोफेसर कोलिन कोह ने कहा कि यह गाइडेड मिसाइलों के लिए वर्टिकल लॉन्च ट्यूब के साथ चीनी टाइप 093 “हंटर-किलर” पनडुब्बी का एक नया क्लास हो सकता है।

चीन के हथियारों की भूख हुई बेनकाब

मोंटेरे में मिडिलबरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में आर्म्स कंट्रोल के प्रोफेसर जेफरी लुईस ने कहा कि नवीनतम तस्वीरों ने चीन को बेनकाब कर दिया है। हालांकि अभी तक सीधे तौर पर नहीं बताया जा सकता है कि यह पनडुब्बी नए क्लास की है या फिर पुराने को अपग्रेड किया है।

प्रातिक्रिया दे