आधार कार्ड से भी मिल सकता है मिनटों में लोन, बस फॉलो करना होगा ये आसान प्रोसेस

आज के समय अगर कोई दस्तावेज जरूरी है, तो शायद वो आधार कार्ड ही है। इसके पीछे का कारण ये भी है कि ज्यादातर जगहों पर आधार कार्ड की जरूरत होती है। सरकार के नियमों के मुताबिक, लगभग सभी कामों से इसे जोड़ा भी गया है। बैंक से जुड़े काम हो, गैस कनेक्शन लेना हो, सब्सिडी लेनी हो, सिम कार्ड लेना हो, कहीं पर नौकरी के लिए दस्तावेज देने हो आदि कई जगहों पर आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। ठीक ऐसे ही आप आधार कार्ड की मदद से लोन भी ले सकते हैं। जी हां, एक आसान सा प्रोसेस फॉल करके आप लोन ले सकते हैं। बशर्ते आपके पास आधार कार्ड हो, क्योंकि लोन लेने के लिए भी इसकी जरूरत होती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे आधार कार्ड की मदद से लोन ले सकते हैं…

आधार की मदद से लोन लेने के लिए आप फॉलो कर सकते हैं ये प्रोसेस:-

स्टेप 1
लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से बैंक का वो एप डाउनलोड करना है, जिससे आपको लोन लेना है। अब यहां पर आपको मोबाइल नंबर और ओटीपी की मदद से लॉगिन करना है।

स्टेप 2
इसके बाद यहां पर लोन का विकल्प चुनें और यहां पर मांगी गई जरूरी जानकारियां जैसे- आपका पूरा नाम, पता, पैन कार्ड नंबर आदि भरें।

स्टेप 3
इसके बाद आपसे आपकी आधार की जानकारी मांगी जाती है। आपको इसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के जरिए वेरिफाई करवाना होता है।

स्टेप 4
आधार कार्ड वेरिफाई होने के बाद आपको लोन की पात्रता पता चल जाती है, और अप्रूव होने पर आपको कुछ समय बाद लोन दे दिया जाता है।

प्रातिक्रिया दे