फोटो पेज 7 में किम ने से वेब में
लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कर्दाशियां एक समारोह में 36 करोड़ की ड्रेस पहनकर पहुंची। किम कर्दाशियां ने इंस्टाग्राम पर इस ड्रेस में अपनी फोटोज शेयर कर इसकी डिटेल भी साझा की है। उन्होंने लिखा- ‘मैं इस आइकॉनिक ड्रेस को पहनकर बहुत ऑनर्ड महसूस कर रही हूं। इस स्टनिंग स्किनटाइट गाउन को ने 6000 क्रिस्टल्स से तैयार किया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ड्रेस की कीमत 4.8 मिलियन डॉलर (भारतीय करेंसी के हिसाब से 36,84,93,600 यानी 36.84 करोड़ रुपए) है।

