बंद नहीं होगा ‘कॉफी व‍िद करण’, ​शिफ्ट हुआ ओटीटी पर

मुंबई। करण जौहर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, बुधवार को करण ने अपने फेमस शो ‘कॉफी व‍िद करण’ को अलव‍िदा कहने का ऐलान किया था। करण जौहर ने ऐलान किया था कि इस शो का सातवां सीजन अब नहीं आएगा। करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए ल‍िखा था‘ हेलो, कॉफी व‍िद करण प‍िछले 6 सीजन से आपके और मेरे जीवन का ह‍िस्‍सा हैं। इस पोस्ट के बाद करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर किया, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।

इसके साथ उन्होंने जानकारी दी है कि कॉफी विद करण बंद ना होकर ओटीटी पर शिफ्ट हो रहा है और यह स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित होगा। करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है। अपने दूसरे पोस्ट में करण जौहर ने लिखा है, ‘कॉफी विद करण टीवी पर रिटर्न नहीं आएगा क्योंकि सभी अच्छी कहानियों में एक अच्छा ट्विस्ट होना चाहिए। मैं कॉफी विथ करण के सातवें सीजन की घोषणा करता हूं।


टेरेंस लुईस ने नोरा फतेही संग डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी, बोले- राज रहने दो

मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर-डांसर टेरेंस लुईस बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस नोरा फतेही संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। इसी शो से नोरा और टेरेंस की डेटिंग की खबरें सामने आई थी।

हालांकि टेरेंस और नोरा ने डेटिंग की खबरों से इनकार भी किया। वहीं अब इस बारे में टेरेंस ने खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू में टेरेंस लुईस ने कहा कि उनकी और नोरा की केमिस्ट्री शानदार है। उन्होंने नोरा को डेटिंग करने की बात को अफवाह बताया है। टेरेंस से जब नोरा फतेही और उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा- राज की बात राज रहने दो। टेरेंस ने आगे कहा,हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं है। जब टेरेंस से कहा गया कि वो और नोरा साथ में शानदार लगते हैं तो इस पर टेरेंस ने कहा, हमारी ऑन स्क्रीन बहुत शानदार केमिस्ट्री है। मुझे उनकी एनर्जी और वाइब बहुत पसंद है।

प्रातिक्रिया दे