अनंत-राधिका की आज शादी, ताज सहित मुंबई के बड़े होटल हाउसफुल

  • बीकेसी के दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का निर्देश

(फोटो : अनंत राधिका)

मुंबई। अगर आप आने वाले तीन दिनों में मुंबई जा रहे हैं और सोच रहे हैं कि ताज या ललित होटल में ठहरने की, तो फिर हो सकता है कि आपको वहां कमरा न मिले। दरअसल, एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी कल राधिका मर्चेंट के साथ के साथ होने जा रही है। शादी के ये फंक्शन तीन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित जियो वर्ल्ड प्लाजा में होगा। अंबानी के बेटे की शादी में आने वाले मेहमानों के लिए तमाम बड़े होटल लगभग पूरी तरह बुक हैं। यही नहीं बीकेसी स्थित कई कंपनियों ने तो अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम लेने के लिए कह दिया है।

15 जुलाई तक वर्क फ्रॉम होम का ऐलान!

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को होने वाली शादी का जश्न जारी है। शादी का ये तीन दिवसीय फंक्शन बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा। अंबानी फैमिली के इस ग्रांड फंक्शन में देश ही दुनिया के भर से दिग्गज हस्तियां आने वाली हैं और इनको लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। जिस जगह समारोह होगा उस बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में मौजूद कुछ कंपनियों के कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को 15 जुलाई तक के लिए घर से काम यानी वर्क फ्रॉम होम (डब्लूएफएच) करने के लिए कह दिया गया है। इस शादी को लेकर वहां की कुछ सड़कों का मार्ग बदला गया है और इसके साथ ही सामान्य वाहनों की एंट्री पर बैन लगाया गया है।

दुनियाभर की बड़ी हस्तियां होंगी शामिल

में शामिल होने के लिए मुकेश अंबानी ने दुनियाभर की दिग्गज हस्तियों को आमंत्रित किया है। इसमें बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान से लेकर तमाम सेलिब्रिटीज शिरकत करेंगे, तो वहीं विदेशी मेहमान भी इस शादी समारोह में पहुंचने वाले हैं, जिनमें डेविड बेकहम और विक्टोरिया वेकहम जैसे नाम शामिल हैं।

000

प्रातिक्रिया दे