- मुंबई हिट & रन केस : पीड़ित को मिलेगा मुआवजा
मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई के वर्ली में हिट एंड रन मामले ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है। कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार पर आरोपी को बचाने और इस मामले को दबाने का आरोप लगाया। इस मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह एकनाथ शिंदे की शिवसेना में पदस्थ नेता थे। इस घटना के बाद बुधवार को शिवसेना ने इस मामले में एक बड़ा फैसला लेते हुए राजेश शाह को पार्टी के उपनेता पद से हटा दिया। सीएम शिंदे के आदेश के बाद ही उन्हें पद से हटाया गया है। इस मामले में शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने पीड़ित महिला कावेरी नखवा के पति प्रदीप नखवा से मुलाकात की। इस बीच सरकार ने पीड़ित के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे का भी एलान किया है।
यह है मामला
मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार को एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने एक स्कूटर को टक्कर मार दी थी। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई। कार मिहिर शाह चला रहा था। दोपहिया वाहन पर कावेरी नखवा और उनके पति प्रदीप नखवा सवार थे। जो वर्ली के कोलीवाड़ा इलाके के निवासी थे।
99999999999
मिहिर 16 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में
मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को बीएमडब्ल्यू ‘हिट-एंड-रन’ मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह को 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। सुनवाई के दौरान पुलिस ने अदालत से कहा कि यह एक क्रूर और हृदयहीन अपराध है। आरोपी की अधिकतम हिरासत प्रदान की जानी चाहिए, जिससे जांच में सबकुछ सामने आ सके।
9999999999999999999999999999999
शिंदे, फडणवीस और अजित पर भड़का पीड़ित परिवार
इधर, मृतक महिला कावेरी के पति प्रदीप ने राज्य सरकार पर ही तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, नेता तो हमें सिर्फ वोट के लिए याद करते हैं। इसके बाद भूल जाते हैं। इन लोगों के लिए पब्लिक तो कचरा है। ये लोग लाडली बहना योजना की बात करते हैं। आपकी ‘लाडली बहना’ मर गई। दरअसल, नखवा परिवार मामले में ढिलाई से नाराज है। उनके पति प्रदीप नखवा ने कहा कि क्या हमें गरीब होने की सजा मिल रही है। आखिर हमें न्याय दिलाने और समर्थन के लिए कौन आएगा। नखवा ने कहा, ‘मेरे आगे वह पत्नी को कार से घसीटता ले गया। कोई भी वहां हमारी मदद को नहीं था।’
000

