— जम्मू-कश्मीर में दो महीने के भीतर सेना के वाहन पर दूसरा हमला
कठुआ में सेना के वाहन पर ग्रेनेड फेंका और की गोलीबारी
इंट्रो
जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के माचेडी इलाके में सेना के वाहन पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में चार जवान शहीद हो गए और छह अन्य घायल हुए हैं। आतंकवादियों ने सेना के वाहनों को निशाना बनाकर एक ग्रेनेड फेंका और गोलीबारी की। यह 2 महीने में सेना के वाहन पर दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले 4 मई को पुंछ के शाहसितार इलाके में एयरफोर्स के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें कॉर्पोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे और 4 अन्य जवान घायल हो गए थे।
कठुआ/जम्मू। सेना के जवान कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार में बदनोता गांव के पास अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर नियमित गश्त पर थे। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन आतंकवादी नजदीक के जंगलों में भाग गए। खबर लिखे जाने तक, आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रूक-रूक कर गोलीबारी जारी रहने की सूचना है। एक अधिकारी ने कहा, कुल 10 सैनिक घायल हुए और चोटों के चलते उनमें से चार की मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों को मार गिराने के लिए इलाके में अतिरक्त सुरक्षा बल भेजे गये हैं। माना जाता है कि इन आतंकियों ने हाल में सीमा पार से घुसपैठ की थी और वे ऊंचाई वाले स्थानों पर जा रहे थे। पिछले चार सप्ताह में कठुआ जिले में यह दूसरी बड़ी घटना है।
तलाश एवं घेराबंदी अभियान के दौरान 12 एवं 13 जून को भीषण मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान की जान चली गई थी। डोडा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के पखवाड़े भर के अंदर यह आतंकी हमला हुआ। उस मुठभेड़ में, 26 जून को तीन विदेशी आतंकी मारे गए थे। वहीं, इससे पहले नौ जून को आतंकवादियों ने रियासी जिले में शिव खोड़ी मंदिर से श्रद्धालुओं को ला रही एक बस पर हमला किया था जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और 41 अन्य घायल हो गए।
–
इलाके की घेराबंदी
जिला कठुआ के कंडी क्षेत्र लोहाई मल्हार में जैंडा नाला के पास आतंकियों ने सैन्य वाहन को निशाना बनाया। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की अन्य टीमें भी मुठभेड़ स्थल के लिए पहुंचीं। इलाके की घेराबंदी कर ली गई। आसपास के संपर्क मार्गों को भी अलर्ट कर दिया गया है। सेना का ऑपरेशन देर रात तक जारी रहा।
—
एनकाउंटर में मारे गए 6 आतंकी
आज का हमला जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकियों के मारे जाने के एक दिन बाद हुआ है। शनिवार को शुरू हुई मुठभेड़ों में एक पैरा-ट्रूपर समेत दो जवान शहीद हो गए और एक अन्य जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि मोदरगाम एनकाउंटर वाली जगह से दो आंतकियों के शव बरामद किए गए हैं। वही, चिन्नीगाम एनकाउंटर वाली जगह से चार आतंकियों के शव बरामद किए गए हैं।
–
कुछ महीनों में कई आतंकी हमले
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में कई आतंकी हमले हुए हैं। पिछले महीने आतंकियों ने रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, इससे वह खाई में गिर गई और 9 लोगों की मौत हो गई। इसके तुरंत बाद दो हथियारबंद आतंकी एक गांव में घुस आए और गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और इसमें एक जवान शहीद हो गया।
–
कठुआ जिले में सुरंग होने का शक
कुछ दिनों पहले कठुआ जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास गांव के एक व्यक्ति ने अपने खेत के नीचे बॉर्डर पार सुरंग होने का संदेह जताया था। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। अधिकारियों ने बताया कि बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मौके पर खुदाई कर रहे हैं ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि सुरंग है या नहीं।
0000000

