हैकर्स का बड़ा अटैक, 1 हजार करोड़ पासवर्ड हुए लीक

-रिपोर्ट में दावा, पूरी दुनिया में सिंगल स्तर पर इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड हुआ है लीक

-हैकर्स ने किया है ओबामा केयर का नाम किया इस्तेमाल

(फोटो : साइबर अटैक)

नई दिल्ली। साइबर सिक्योरिटी को लेकर अक्सर सरकार लोगों को सावधान रहने को कहती है। अब साइबर हैकर्स ने एक बड़ा हमला किया है और करीब 1 हजार करोड़ पासवर्ड लीक हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अब तक का सबसे बड़ा डेटा लीक का मामला माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओबामा केयर नाम के हैकर्स ने 995 करोड़ पासवर्ड लीक कर दिए हैं। वहीं, रॉकीयू2024 की रिपोर्ट में दावा किया है कि पूरी दुनिया में सिंगल स्तर पर इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड को लीक किया है। इसमें कई पासवर्ड सेलिब्रिटी आदि के भी मौजूद हैं।

ओबामा केयर नाम किया ये इस्तेमाल

साइबर न्यूज डॉट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ओबामा केयर नाम के एक यूजर्स ने एक फाइल को पोस्ट किया। इस फाइल का नाम रॉकीयू2024.टीएक्सटी है। इस फाइल में डेटा मौजूद है। रॉकीयू2024 में कई सेलिब्रिटी की डिटेल्स, उनका अकाउंट का अनऑथराइज्ड एक्सेस लेने के बाद लिया गया है।

इससे पहले भी डेटा लीक कर चुका है ये ग्रुप

रॉकीयू2024 ने पहली बार डेटा लीक नहीं किया है। रिपोर्ट में बताया कि इससे पहले भी करीब 8.4 बिलियन प्लेन टेक्स्ट पासवर्ड को हैकर्स ने लीक किया था। कई एक्सपर्ट ने सलाह दी है कि वह साइबर सुरक्षा के लिए बनाए गए नियम और कानून को फॉलो करें और साइबर खबरों से खुद का बचाव करें।

भारतीय यूजर्स की स्थिति

हैकर्स द्वारा पोस्ट की गई फाइल में भारतीय यूजर्स की डिटेल्स शामिल हैं या नहीं, इस बारे में अभी तक किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन सावधानी बरतते हुए सभी भारतीय यूजर्स को भी अपने पासवर्ड तुरंत बदलने और ऊपर बताए गए सुरक्षा उपायों को अपनाने की सलाह दी गई है। यह डेटा लीक एक बड़ा चेतावनी है कि साइबर सिक्योरिटी को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। सरकारी नियमों और कानूनों का पालन करते हुए और साइबर खबरों से सचेत रहते हुए हम अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं।

ऐसे रखें खुद को सेफ

हैकर्स द्वारा पोस्ट की इस फाइल में भारतीय शामिल हैं या नहीं, अभी उसके बारे में कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है। इससे बचाव के लिए जरूरी है कि तुरंत अपने अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर लें। साथ ही एक स्ट्रांग पासवर्ड का इस्तेमाल करें। इसके साथ लॉगइन के लिए मल्टी फेक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें। सभी वेबसाइट के लिए अलग-अलग पासवर्ड आदि का इस्तेमाल करें. एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल सभी जगह ना करें।

000

प्रातिक्रिया दे