अब संस्कृत में भी बनेंगी इंस्टाग्राम की रील्स

  • केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में देश भर के बच्चे ले रहे हैं ट्रेनिंग

(फोटो : )

लखनऊ। अभी तक आपने फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ ही यूट्यूब पर इंग्लिश और हिंदी में वीडियो और व्लॉग तो देखे होंगे। लेकिन जल्द ही आपको संस्कृत में भी यूट्यूब पर वीडियो, इंस्टाग्राम रील और फेसबुक पर भी रील और वीडियो देखने के लिए मिलेंगे। दरअसल अब संस्कृत में व्लॉग बनने जा रहे हैं। देश के युवा लखनऊ शहर स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में संस्कृत में व्लॉग बनाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं। यहां पर असम, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के साथ ही मुंबई, केरल और उड़ीसा तक से बच्चे आए हुए हैं। पांच दिन की यह वर्कशॉप है जिसमें बच्चे ना सिर्फ व्लॉग बनाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं बल्कि स्क्रिप्ट राइटिंग की भी ट्रेनिंग यहां दी जा रही है।

द केरला स्टोरी के राइटर दे रहे ट्रेनिंग

व्लॉग वर्कशॉप में द केरला स्टोरी के राइटर प्रसिद्ध लेखक नेशनल अवार्ड से सम्मानित सूर्यपाल सिंह ने बच्चों को स्क्रीन राइटर को लेकर संस्कृत कार्यशाला में कहा की हमें व्लॉग बनाते समय स्क्रीन राइटिंग सबसे पहले लिखना होता हैं, हमें इसे निरंतर लिखना चाहिए। व्लॉग बनाते समय कई बार कई सीन को एकत्रित करके एक बाइट बनती हैं, हमें विषय की शुरुआत से उसके अंतिम विषय तक जाना चाहिए। लेखन कुछ भी हो वह रचनात्मकता से जुडा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर एक देश अपनी लोकल भाषा को महत्व देता है तो भारत की असली भाषा तो संस्कृत है तो हम इसे विलुप्त क्यों होने दे रहे हैं। अच्छा हो कि अगर इसमें भी वीडियो और व्लॉग बने।

ब्लॉगर्स ने कही ये बात

इस दौरान छात्र-छात्राओं से बात की गई तो कानू चरण मिश्रा, सौरभ मिश्रा, उत्कर्ष शुक्ला और दिव्याश्री ने बताया कि संस्कृत में व्लॉग बनाना बहुत आसान है। संस्कृत में व्लॉग बनाना मतलब अपने शहर की खासियत जो लोग हिंदी और इंग्लिश में बताते हैं उसी को हम लोग संस्कृत में बताएंगे। भारत की खोई पहचान वापस मिलेगी और लोग इसे दिलचस्पी से देखेंगे भी। आने वाले वक्त में संस्कृत में लोगों को रील और वीडियो देखने के लिए मिलेंगे।

000

प्रातिक्रिया दे