आ गया देश का सबसे बड़ा आईपीओ, ऐसे करें निवेश मिल सकता है बड़ा फायदा

 लंबे समय से इंतजार किया जा रहा एलआईसी आईपीओ आज यानी 4 मई को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो चुका है। इसकी बिडिंग 4 से 9 मई के बीच होगी। निवेशक लंबे समय से इस आईपीओ को लेकर काफी उत्साहित थे। उनका ये इंतजार आज खत्म हो चुका है। देश के इतिहास में एलआईसी का आईपीओ सबसे बड़ा आईपीओ साबित होने जा रहा है। कंपनी अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी को बेचकर करीब 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। एलआईसी आईपीओ की शेयर प्राइस रेंज को 902 से 949 रुपये के बीच निर्धारित किया है। एलआईसी के माध्यम से देश भर में ऐसे कई लोग होंगे, जो पहली बार किसी आईपीओ में निवेश करेंगे। ऐसे में आईपीओ में निवेश करते समय कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसी कड़ी में आपके काम को आसान बनाने के लिए आज हम उस प्रोसेस को बताएंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से एलआईसी के आईपीओ में घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिए निवेश कर सकते हैं। 

अगर आप एलआईसी आईपीओ में निवेश करने की योजना बना चुके हैं। इस स्थिति में इस बात को सुनिश्चित कर लें कि आपके पास एक वैलिड डीमैट अकाउंट हो। अगर आपके पास वैलिड डिमैट अकाउंट नहीं है। इस स्थिति में आप इस आईपीओ में निवेश नहीं कर पाएंगे।

एलआईसी आईपीओ में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नेटबैंकिंग में लॉगिन करना है। इस प्रोसेस को करने के बाद आप निवेश अनुभाग में विजिट करें।

निवेश अनुभाग में आपको आईपीओ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। इसे करने के बाद आपको डिपॉजटरी डिटेल्स और बैंक अकाउंट डिटेल्स को फिल करना है। नेक्स्ट स्टेप पर आपका सत्यापन किया जाएगा।

आपका सत्यापन जब हो जाएगा। उसके बाद आपको Invest in IPO के सेक्शन में जाना है। यहां आपको एलआईसी आईपीओ का चयन करना है। इसका चयन करने के बाद आपको शेयरों की संख्या और बोली मूल्य को दर्ज करना होगा। बोली लगाने से पहले सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ लें।

इन सब चीजों को करने के बाद आपको एलआईसी आईपीओ का ऑर्डर प्लेस कर देना है। इस तरह आप आसानी से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके एलआईसी आईपीओ में निवेश कर सकते हैं। इसमें आपको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

प्रातिक्रिया दे