रेलवे ने 18,799 पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

  • रेलवे बोर्ड के जारी किया आधिकारिक नोटिफिकेशन

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश करे बेरोजगारों के लिए भारतीय रेलवे बेहतरीन मौका लेकर आया है। रेलवे ने 18,799 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इन भर्तियों में 10वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) पदों के लिए जारी की गई रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी हैं। रेलवे बोर्ड के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आरआरबी एएलपी के लिए 5,696 रिक्तियों को बढ़ाकर 18,799 किया गया है। इसके अलावा अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेनशन जारी किया गया है। असल में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) के खाली पड़े पदों को भरने के लिए 1 जनवरी 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके बाद जोनल रेलवे की बढ़ती मांग के चलते समीक्षा बैठक के बाद इन रिक्तियों की संख्या को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

कब होगी परीक्षा ?

आरआरबी एएलपी 2024 भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 20 जनवरी 2024 से 19 फरवरी 2024 तक चली थी। आरआरबी एएलपी भर्ती परीक्षा 2024 की तिथियां रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी की जाने वाली हैं। आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा 01.07.2024 तक 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा निर्धारित नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी, जैसे एससी/एसटी- आयु में छूट 5 वर्ष, ओबीसी- आयु में छूट 3 वर्ष, पीडब्ल्यूडी- आयु में छूट 10 वर्ष है।

पात्रता मानदंड क्या हैं ?

आरआरबी एएलपी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए। उम्मीदवार को स्वस्थ शरीर और क्लीयर माइंडसेट वाला होना चाहिए। उम्मीदवार को आवेदन किए गए पद को ध्यान में रखते हुए उस क्षेत्रीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए। उम्मीदवार को असिस्टेंट लोको पायलट के रूप में काम करने के लिए मानसिक रूप से पूरी तरह फिट होना चाहिए।

श्रेणी आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी- 500 रुपये

एससी/एसटी/महिला उम्मीदवार/भूतपूर्व सैनिक/ईबीसी- 250 रुपये

पहले चरण के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी में उपस्थित होने वाले सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 400 रुपये और एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 250 रुपये का रिफंड दिया जाएगा।

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरपीसी) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती, 10वीं पास को मौका

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरपीसी) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है।12 जून से रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जानकर आप अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि एप्लिकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 11 जुलाई 2024 है।

कितनी है वैकेंसी की संख्या

भर्ती पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के अंतर्गत होनी है। फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर मैकेनिस्ट, टर्नर समेत कई पदों पर भर्ती होगी। कैंडिडेट्स के पास 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं की मार्कशीट होनी चाहिए। इसके साथ ही आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की आयु 15 साल से कम और 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि इसमें आरक्षित वर्ग को छूट है। आवेदक के पास 100 रुपये एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

0000

प्रातिक्रिया दे