-भाजपा सांसद ने वोट ने देने वालों को दी धमकी
(फोटो : निकोबार सांसद)
पोर्ट ब्लेयर। हाल ही में बिहार के सीतामढ़ी से जनता दल (यूनाइटेड) के नव निर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने ‘मुस्लिम और यादव समुदाय’के लिए काम न करने की चेतावनी देते हुए विवाद खड़ा कर दिया था। अब ऐसा ही मामला अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से सामने आया है। अंडमान और निकोबार के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद बिष्णु पद राय ने मतदाताओं को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। सोशल मीडिया पर उनका जनसभा को संबोधित करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जो चुनाव नतीजों के बाद 5 जून का है। इन आरोपों को लेकर भाजपा सांसद की ओर से अभी तक कोई सफाई नहीं आई है।
यह कहा सांसद ने
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा सांसद कहते हैं, “जनता का काम पूरा का पूरा होगा। लेकिन जिन लोगों ने हमें वोट नहीं दिया, उनका क्या होगा, सोच लें… सोच लेना.. निकोबार द्वीप समूह ने मुझे वोट नहीं दिया। कार निकोबार, तुम्हारा क्या होगा सोच लेना… निकोबार के नाम पर तुम पैसे लोगे, शराब पिओगे, लेकिन वोट नहीं दोगे। संभल के रहो, संभल के रहो, संभल के रहो। मुझे वादा किया था वोट देंगे, लेकिन नहीं दिया। अब तुम्हारे दिन खराब होंगे…तुम अब अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को मूर्ख नहीं बना पाओगे। तुम्हारे दिन अब अच्छे नहीं होंगे। अभी तुम्हारा क्या-क्या होगा सोच लो।”
000

