मोदी सरकार की दूसरी कैबिनेट में बड़ा फैसला
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने तीसरे कार्यकाल की दूसरी कैबिनेट बैठक बुलाई। मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास समेत खरीफ की 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दे दी है। धान का नया एमएसपी 2,300 रुपये किया गया है, जो पिछले एमएसपी से 117 रुपए अधिक है। कैबिनेट के फैसलों के बारे में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी। कैबिनेट के फैसले की घोषणा करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, आज के फैसले से किसानों को एमएसपी के तौर पर करीब 2 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे. यह पिछले सीजन से 35,000 करोड़ रुपये अधिक है।
सरकार के मुताबिक धान का एमएसपी 2300 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 117 रुपए अधिक है, वहीं तूर दाल का एमएसपी 7550 रुपए प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 550 अधिक है. उरड़ दाल का एमएसपी 7400रुपए प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 450 रुपये अधिक है। मूंग का एमएसपी 8682रुपए प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 124 रुपए अधिक है। मूंगफूली का एमएसपी 6783 रुपए प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 406 रुपए अधिक है। इनके अलावा रागी का नया एमएसपी 4290रुपए प्रति क्विंटल, तिल का एमएसपी 8717 रुपए और सूरजमुखी का नया एमएसपी 7230 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है।
–
राष्ट्रीय फोरेंसिक अवसंरचना संवर्धन योजना को भी मंजूरी
मोदी सरकार 3.0 कैबिनेट ने राष्ट्रीय फोरेंसिक अवसंरचना संवर्धन योजना को मंजूरी दी है। इससे प्रभावी आपराधिक न्याय प्रणाली में मदद मिलेगी। सबूत का समय पर और वैज्ञानिक ढंग से फोरेंसिक परीक्षण तकनीक में मदद मिलेगी। राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय 28 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में एक ऑफ कैंपस, अच्छी तरह से सुसज्जित प्रयोगशाला बनाने की मंजूरी दी गई है, जहां 9000 छात्रों को हर साल प्रशिक्षण देने की क्षमता होगी।
—
अहम फैसले ये रहे
00 कपास का एमएसपी 501 रुपए की बढ़ोतरी
00 खरीफ धान के एमएसपी में 117 रुपए बढ़ाकर 2,300 रुपए प्रति क्विंटल
00 सरकार की ओर से 2 लाख गोदाम बनाने का काम किया जा रहा
00 महाराष्ट्र में 76,000 करोड़ रुपये की वधावन बंदरगाह परियोजना को मंजूरी दी
00 76,200 करोड़ रुपये के पूरा होने पर पोर्ट दुनिया के शीर्ष 10 बंदरगाहों में से एक होगा
00 गुजरात, तमिलनाडु में 7,453 करोड़ के कुल परिव्यय के साथ 1 गीगावॉट अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजनाओं को मंजूरी
00 वाराणसी हवाई अड्डे के विकास के लिए 2,869.65 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर मुहर
00

