—
–मोदी ने पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की, किसानों से किया संवाद
—
पीएम के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश, हुई पुष्पवर्षा
30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी प्रमाण पत्र
—
इंट्रो
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। उन्होंने किसानों को सौगात देते हुए पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की। वे किसान सम्मान सम्मेलन में पहुंचे और किसानों से संवाद भी किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। वह दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन भी किया।
—
9.26 करोड़ लाभार्थी
पीएम मोदी ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से किसानों को 17वीं किस्त ट्रांसफर कर दी है। पीएम मोदी ने देश भर के 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के 20,000 करोड़ रुपए से अधिक जारी किए हैं। पीएम किसान योजना के तहत साल में तीन बार 2,000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। इससे पहले फरवरी में किसानों को 17वीं किस्त के तौर पर 2000 रुपए मिले थे।
—
पांचवीं बार गंगा आरती में शामिल हुए पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी पांचवीं बार आरती में शामिल हुए। गंगा आरती के बाद प्रधानमंत्री का सम्मान किया गया। उन्हें रुद्राक्ष की माला, प्रसाद के रूप में लाल पेड़ा दिया गया। प्रतीक चिह्न में मां गंगा, आरती का प्रतीक फोटो और पीएम का चित्र है। डमरू और घंटियों की धुन के बीच आरती की गई। पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज गंगा आरती में शामिल हुए।
—
दीपों से जगमग हुआ दशाश्वमेध घाट
राधे-राधे और अक्षतम केशवम, गोविंद बोले हरि गोपाल बोलो के धुन से पूरा दशाश्वमेध घाट गूंज उठा। पीएम मोदी के गंगा आरती में शामिल होने को लेकर घाट पर विशेष फूलों से सजावट की गई है। वहीं दीपों से पूरा घाट जगमग है।
000

