पीएनबी ने जारी किया एलर्ट
-30 जून तक का दिया है ट्रांजिक्शन के लिए समय
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में है अगर आपका भी खाता, तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, पीएनबी की ओर से उन ग्राहकों या अकाउंट होल्डर्स को फिर से अलर्ट जारी किया गया है, जिनके खाते में बीते तीन साल से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है और इन अकाउंट में बैलेंस जीरो है। ऐसे खातों को 30 जून 2024 से बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर आपने भी अपने पीएनबी एकाउंट में 3 साल से लेन-देन नहीं किया है, तो फिर तय अवधि में जरूर कर लें।
सोशल मीडिया के जरिए किया अलर्ट
पीएनबी ने अपने ट्विटर (अब एक्स) अकाउंट पर एक अलर्ट जारी कर कहा है कि बैंक ने देखा है कि कई अकाउंट में बीते 3 सालों से ग्राहक द्वारा किसी तरह का कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया गया है और इनमें कोई बैलेंस भी नहीं है। ऐसे में इन खातों के दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदम के तहत इन्हें क्लोज करने का फैसला किया गया है। इस संबंध में बैंक की ओर से ग्राहकों को 1 मई 2024, 16 मई 2024, 24 मई 2024 और 1 जून 2024 को वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से पहले भी नोटिस जारी किया जा चुका है। ऐसे सभी ग्राहकों को इस असुविधा से बचने के लिए हर हाल में 30 जून तक अपने अकाउंट को सक्रिय करना होगा। यह कदम पीएनबी द्वारा ऑपरेट ना होने वाले ऐसे खातों के मिसयूज को रोकने के लिए उठाया है। ऐसे सभी खातों की कैलकुलेशन 30 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी।
इन खातों को नहीं किया जाएगा बंद
पंजाब नेशनल बैंक ने साफ किया है कि 30 जून 2024 के बाद इस तरह के सभी अकाउंट्स को बिना किसी नोटिस के बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, ऐसे अकाउंट्स जो कि डीमैट खातों से लिंक्ड हैं, उन्हें बंद नहीं किया जाएगा। वहीं 25 वर्ष से कम उम्र के ग्राहक वाले स्टूडेंट अकाउंट्स, नाबालिगों के खाते, एसएसवाय/ पीएमकेकेबीवाय/ एमएसबीवाय/ एपीवाय जैसी स्कीम्स के लिए खोले गए खातों को भी सस्पेंड नहीं किया जाएगा।
00000

