—
0 बीती रात अज्ञात आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम
0 हत्या की वारदात के बाद इलाके में दहशत
फोटो हत्या जवान
हरिभूमि न्यूज: जगदलपुर। सुकमा जिले के गादीरास थाना में पदस्थ डीआरजी के प्रधान आरक्षक सोढ़ी लक्ष्मण की बीती रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के पीछे नक्सली वारदात होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है। बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की विवेचना कर रही है। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में शोक की लहर छा गई। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 2-3 जून की मध्य रात्रि में थाना गादीरास क्षेत्र में अज्ञात आरोपियो ने प्रधान आरक्षक सोढ़ी लक्ष्मण की धारदार हथियार से हत्या की दी है। घटनास्थल निरीक्षण एवं शव पंचनामा कार्रवाई उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया।
मामले की हो रही जांच
घटना नक्सलियों ने अंजाम दी या आपसी रंजिश का परिणाम है। बहरहाल सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। मौके पर मिले साक्ष्य की विवेचना कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। प्रधान आरक्षक की हत्या मामले की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच गादीरास पुलिस द्वारा की जा रही है।
00000000000

