टी20 विश्व कप
डलास। बेसबॉल के देश अमेरिका में जिधर देखो उधर टी20 का हल्ला मचा हुआ है। यह शोर देश में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप का है। वेस्टइंडीज के साथ अमेरिका मेजबान देश है। पहले ही दिन चौकों-छक्कों की बौछार ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया। इसमें मेजबान अमेरिका ने 7 विकेट जीत दर्ज कर वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी धमाकेदार उपस्थति दर्ज करा दी।
कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में अमेरिका ने 17.4 ओवर में ही तीन विकेट पर 197 रन बनाकर जीत दर्ज की। टी20 विश्व कप में यह तीसरा सबसे सफल रन चेज है। अमेरिका के लिए आरोन जोंस ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर नाबाद 94 रनों की पारी खेली।
आरोन-आंद्रे का तूफान
अमेरिका के लिए आरोन जोन्स ने सिर्फ 22 गेंदों पर पचासा जड़ा जो टी20 क्रिकेट में अमेरिका के लिए सबसे तेज अर्धशतक है। आरोन और आंद्रे ने तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की जो अमेरिका के लिए टी20 में किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। आरोन ने इस मैच में कुल 10 छक्के लगाए जो अमेरिका के लिए टी20 में अमेरिका के लिए किसी एक पारी में लगाए सर्वाधिक छक्के हैं।
0000

