-भरी दोपहरी में साइकिल से पार्सल ले जाते देख पसीजे थाना प्रभारी
(फोटो : पोलिस)
इंदौर। गर्मी के चढ़ते पारे के साथ आम लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। बढ़ते तापमान के कारण दिहाड़ी मजदूरों और फूड डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों का सड़कों पर उतरना मुश्किल हो जाता है। लेकिन फूड डिलीवरी एप के अधिकारियों की ओर से डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों को कोई राहत नहीं मिलती है। ऐसे में मध्य प्रदेश में एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है। मध्य प्रदेश पुलिस के कुछ अधिकारियों ने मिलकर फूड डिलीवरी करने वाले एक युवक को एक नई हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल दिलवा दी। फूड डिलीवरी करने वाला यह शख्स एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप के लिए काम करता है।
यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर की है, जहां कुछ पुलिसकर्मी जय हल्दे (डिलीवरी एक्जीक्यूटिव) को मोटरसाइकिल खरीदने में मदद करने के लिए पैसे देने के लिए एक साथ आए। 22 वर्षीय हल्दे इससे पहले अपनी साइकिल पर खाना डिलीवर किया करता था।
पुलिस कर्मियों ने किया चंदा
विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी कहते हैं एक बार उन्होंने देखा कि हल्दे खाने के पार्सल पहुंचाने के लिए तेजी से साइकिल चलाते हुए पसीने से तर-बतर थे। अधिकारी ने कहा, उस आदमी से बात करने के बाद, हमें पता चला कि उसका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और उसके पास मोटरसाइकिल खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। काजी ने बताया कि विजय नगर पुलिस थाने के कर्मचारियों ने आपस में चंदा करके शहर के एक वाहन डीलर हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम में शुरुआती भुगतान (डाउन पेमेंट) किया और हल्दे को मोटरसाइकल दिलवा दी। थाना प्रभारी ने बताया कि स्वाभिमानी युवक ने पुलिस से कहा है कि वह अपने दम पर बाइक की बाकी किश्तें जमा कराएगा। हल्दे ने बताया, पहले मैं अपनी साइकिल पर छह से आठ फूड पार्सल पहुंचाता था, लेकिन अब मैं मोटरबाइक पर घूमते हुए रात में 15-20 फूड पार्सल पहुंचा रहा हूं।

