-एग्जिट पोल के आंकड़ों को ‘इंडिया’ के नेताओं ने मानने से किया इंकार
-राहुल ने कहा-‘यह एग्जिट पोल नहीं, बल्कि मोदी पोल है’
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में तीसरी बार भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान है। एग्जिट पोल के आंकड़ों को इंडिया ब्लॉक के नेता ने मानने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस ने एग्जिट पोल के नतीजों को एक मनोवैज्ञानिक खेल बताया। इन्हीं सब को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आज एक बैठक की। बैठक के तुरंत बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने इस दौरान सिद्धू मूसेवाला के एक गाने की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि यह मोदी मीडिया पोल है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों, कांग्रेस विधायक दल के नेताओं और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बैठक की।
ये एग्जिट पोल झूठे
बैठक में कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘ये एग्जिट पोल झूठे हैं। इंडिया गठबंधन को 295 सीटों से कम सीटें नहीं मिलने जा रही हैं। ये एग्जिट पोल फर्जी हैं क्योंकि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मनोवैज्ञानिक खेल खेल रहे हैं। वे विपक्षी दलों, चुनाव आयोग, मतगणना एजेंटों, रिटर्निंग अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा माहौल बना रहे हैं कि वे वापस आ रहे हैं लेकिन वास्तविकता पूरी तरह से अलग है।’
240 से ज्यादा नहीं जीतेगी भाजपा : पप्पू
कांग्रेस नेता और निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने कहा कि पप्पू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी अगर फिर सत्ता में आए तो पूरा देश मणिपुर बन जाएगा। पप्पू यादव ने एग्जिट पोल्स के आंकड़ों को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी को किसी भी कीमत पर 240 से ज्यादा सीटें नहीं मिलने वाली है, जबकि एनडीए के लिए 272 सीटें पार करना गनीमत वाली बात होगी।
999
यूपी: अखिलेश यादव ने दी एग्जिट पोल पर तीखी प्रतिक्रिया, कहा-
इन आंकड़ों का आधार ईवीएम नहीं डीएम हैं : अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने एक्स एकांउट पर लिखा, लिखा, एक्जिट पोल का आधार ईवीएम नहीं डीएम है। प्रशासन याद रखे जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता। उन्होंने एक्जिट पोल की क्रोनोलॉजी समझाई है। उन्होंने कहा, विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके। आज का ये भाजपाई एक्ज़िट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है। इस एग्जिट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है। इस एक्ज़िट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलनेवाले शेयर बाज़ार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं। भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं। भाजपाई ये समझ रहे हैं कि पूरे देश का परिणाम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है और जनाक्रोश भी चरम पर है।
00000
9999999999
केजरी ने बीजेपी की बंपर जीत को लेकर गिनाईं चार थ्योरी
केजरी की पहली थ्योरी
तिहाड़ जेल में सरेंडर करने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एग्जिट पोल फर्जी हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने एग्जिट पोल को लेकर चार थ्योरी गिनाईं। केजरीवाल ने कहा कि एक थ्योरी ये चल रही है कि ‘इन्होंने मशीनों का घोटाला कर दिया, लेकिन मैं इंडिया ब्लॉक की सभी पार्टियों से कहना चाहता हूं कि अपने-अपने काउंटिंग एजेंट से कहें कि पूरी तरह से सतर्क रहें। आखिरी तक अगर हार भी रहे हैं तो उठकर न आएं। केजरीवाल ने कहा कि सभी बूथों पर ईवीएम मशीन की 5 फीसदी पर्चियां उठाई जाती हैं, उन 5 फीसदी ईवीएम की पर्चियों की मैचिंग वीवीपीएटी की स्लिप से कराई जाती है, वीवीपीएटी पर जो स्लिप होती है उसकी काउंटिंग होती है। अगर इसका मिलान न हो तो वहां चुनाव रद्द कर दिया जाता है। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपने ये चेकिंग कर ली तो ईवीएम का घोटाल हम बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आखिर तक ईवीएम औऱ वीवीपीएटी की मैचिंग करानी है।’
और भी हैं थ्योरी
केजरीवाल ने कहा कि ‘दूसरी थ्योरी ये चल रही है कि एग्जिट पोल में इन्होंने इतनी ज्यादा सीटें इसलिए दिखाईं क्योंकि, इनके लोगों ने शेयर मार्केट में काफी इन्वेस्ट कर रखा है, कल जब शेयर मार्केट खुले तो बंपर आंकड़ा छुए तो ये अपने शेयर बेचकर निकल जाएं।’ सीएम केजरीवाल ने तीसरी थ्योरी गिनाते हुए कहा कि ‘अगले तीन दिन में अफसरशाही पर दबाव डालने के लिए, उनसे उल्टे सीधे काम कराने के लिए एग्जिट पोल के जरिए एक माहौल बना दिया गया है कि हम ही आ रहे हैं, तो हमारी बात मानो’आप संयोजक ने कहा कि चौथी थ्योरी ये चल रही है कि ‘अगर एग्जिट पोल वालों ने कल ही कम सीटें दिखा दी होतीं तो हो सकता है कि इन दोनों के खिलाफ RSS और बीजेपी में कल ही बगावत शुरू हो जाती है, 4 जून तक इंतजार नहीं होता। ‘
000

