सब हेल्थ सेंटर में दारु-मुर्गा पार्टी, आरएचओ निलंबित

सीएमएचओ ने की कार्रवाई

सामरी के दूरस्थ क्षेत्र सेरंगदाग का मामला, एसडीएम के प्रतिवेदन पर कार्रवाई

अंबिकापुर। सब हेल्थ सेंटर में दारु मुर्गा पार्टी करने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अस्पताल के अंदर बैठकर शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने मामले की जांच की और जांच के बाद दूरस्थ सब हेल्थ सेंटर सेरंगदाग के आरएचओ को सीएमएचओ ने निलंबित कर दिया है। बता दें कि बलरामपुर जिले के सामरी अंतर्गत दूरस्थ ग्राम सेरंगदाग में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में आरएचओ सुनील मिंज का ग्रामीणों द्वारा दारु मुर्गा पार्टी करने का वीडियो बनाकर वायरल किया गया था। ग्रामीणों का आरोप था कि आरएचओ वर्षों से गांव में जमे हुए है और अस्पताल में आने वाले मरीजों का उपचार करने के बजाए खेती किसानी में उनका ध्यान अधिक है। अस्पताल में जाने वाले मरीजों को दवा दिए बिना ही भेज दिया जाता है। इसके साथ ही आरएचओ द्वारा अपने दोस्तों के साथ रोज रात को अस्पताल के अंदर ही पार्टी की जाती है। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम के निर्देश पर प्रशासनिक टीम मामले की जांच के लिए पहुंची थी और जांच में अस्पताल के अंदर दारू मुर्गा पार्टी करने की पुष्टि हुई। ऐसे में जांच व ग्रामीणों के बयान के आधार पर प्रतिवेदन बनाकर स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई के लिए भेजा गया था।

वीडियो वायरल के बाद जांच

इस मामले में एसडीएम के प्रतिवेदन के आधार पर सीएमएचओ डॉ. बसंत सिंह ने आरएचओ सुनील मिंज को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल के बाद मामले की जांच की गई। एसडीएम के प्रतिवेदन के आधार पर आरएचओ को निलंबित किया गया है।

0000

प्रातिक्रिया दे