दुनिया भर में चलाया जा रहा ‘ऑल आइज ऑन राफा’ कैंपेन

राफा में इजराइली हमलों की चौतरफा हो रही निंदा

इधर, बोला- अभी रेड लाइन नहीं हुई क्रॉस

इजराइल पर भड़का तुर्की, बोला खून पीने वाले नरपिशाच हैं नेतन्याहू

(फोटो : इस्लामिक मुल्क)

वाशिंगटन। इजरायल और हमास के बीच गाजा में संघर्ष जारी है। गाजा के राफा शहर पर भी इजरायल हमला बोल रहा है और पूरी दुनिया की इस पर नजर है। यही नहीं पिछले दिनों इजरायल की एक गलती से फिलिस्तीनी शरणार्थियों के टेंट में आग लग गई थी। इसके चलते 45 लोगों की मौत हो गई थी। दुनिया भर में ‘ऑल आइज ऑन राफा’ कैंपेन भी चलाया जा रहा है। इस बीच इस्लामिक देश तुर्की ने फिलिस्तीन का पक्ष लेते हुए इजरायल पर तीखा अटैक किया है। राष्ट्रपति रेचेप तैयप अर्दोआन ने बुधवार को इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर सीधा हमला बोला। उन्होंने नेतन्याहू को खून का प्यासा नरपिशाच करार दिया। अर्दोआन ने कहा, ‘पूरी दुनिया नेतन्याहू की बर्बरता को देख रही है। वह एक सनकी, बीमार, मनोरोगी और खून पीने वाले नरपिशाच हैं।’ उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी देख रही है कि यहूदी अत्याचार क्या है। मुझे उम्मीद है कि अब जो क्रांति फैली है, उससे यहूदियों के इस अत्याचार का अंत हो सकेगा। उन्होंने कहा कि टेंट में जिस तरह से निर्दोष शरणार्थी मारे गए हैं, उसको कोई भी जायज नहीं ठहरा सकता। अर्दोआन ने भी अमेरिका पर भी हमला बोला और कहा कि उसके हाथ खून से सने हैं।

अमेरिका को भी ठहराया जिम्मेदार

तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका भी गाजा में नरसंहार के लिए उतना ही जिम्मेदार है, जितना इजरायल है। एक तरफ तुर्की इस कदर भड़का है तो वहीं इजरायल अपने रुख पर कायम है। उसका कहना है कि गाजा में पिछले 7 महीनों से जंग चल रही है और हम आगे भी सात महीने तक जंग के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमने गाजा के एक बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर रखा है। हमास को हम नेस्तनाबूद करने की ओर हैं और हम नहीं चाहते कि पकड़ को छोड़ें। इसलिए यह जारी रहेगा। गौरतलब है कि अब तक जारी संघर्ष में गाजा पट्टी में 36 हजार लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 80 हजार से ज्यादा बुरी तरह जख्मी हुए हैं।

‘इजराइली एयर स्ट्राइक में 45 मरे

जॉन किर्बी ने बताया कि 25 मई को हमास की अल-कासिम बिग्रेड ने तेल अवीव में हमला किया था। इसके बाद इजराइल ने एयर स्ट्राइक की, जिस जगह यह हमला हुआ वहां हमास के हथियार और विस्फोट थे, जिस कारण आग लगी और 45 लोग मारे गए।

999999

व्हाइट हाउस बोला- हथियार देते रहेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक महीने पहले इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर इजराइल राफा के राहत शिवरों या ज्यादा जनसंख्या वाले इलाकों पर हमला करता है तो वे इजराइल को हथियार देना बंद कर देंगे। उन्होंने कहा था कि इजराइल राफा में घुसपैठ को लेकर अमेरिका की खींची लकीर का न लांघे। अब 45 लोगों की मौत के बाद व्हाइट हाउस ने ये मानने से इनकार कर दिया कि इसमें इजराइल का हाथ था। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि इजराइल मामले की जांच कर रहा है। इसलिए इस मामले में वे फिलहाल कुछ नहीं कह सकते हैं। व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिका राफा पर कब्जे का समर्थन नहीं करता है। अगर उन्हें लगा कि इजराइल ने उनकी रेड लाइन क्रॉस की तो उसको इजराइल का समर्थन न करने के बारे में सोचना पड़ सकता है।

00000

प्रातिक्रिया दे