(फोटो : भाई)
लखनऊ। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपने दमदार काम के लिए मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक और मुश्किल में फंस गए हैं। उनके बड़े भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना पुलिस ने जालसाजी के आरोप में अयाजुद्दीन को गिरफ्तार किया है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अयाजुद्दीन ने कथित तौर पर जिला मजिस्ट्रेट अदालत की ओर से चकबंदी विभाग को एक फर्जी आदेश पत्र जारी किया था। यह जावेद इकबाल के साथ चल रहे जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ था। मार्च 2024 में अयाजुद्दीन और जावेद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया। यह अयाजुद्दीन का कानून के साथ पहला टकराव नहीं है। 2018 में उन पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था।
अयाजुद्दीन ने अपना बचाव करते हुए कहा, ‘एक आदमी ने भगवान शिव की अपमानजनक तस्वीर पोस्ट की। मैंने उसका विरोध किया और लिखा कि ऐसी पोस्ट शेयर नहीं की जानी चाहिए क्योंकि वे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं। इसके बजाय, मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया।’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी के घर में कानूनी परेशानियां नई नहीं हैं। नवाजुद्दीन खुद अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी से अलगाव के कारण खबरों में रहे हैं। मई 2020 में, आलिया ने नवाज़ुद्दीन को तलाक का नोटिस भेजा, जिसमें एक दशक से अधिक समय से उनकी शादी में समस्याएं होने और उनके भाई शमास पर हिंसा का आरोप लगाया। हाल ही में आलिया ने सुलह की इच्छा जताते हुए अपने तलाक के नोटिस को वापस लेने का फैसला किया। उन्होंने कहा, ‘हमें जिन समस्याओं का सामना करना पड़ा, वे हमेशा किसी तीसरे इंसान के कारण होती थीं। अब जब गलतफहमी हमारे जीवन से दूर हो गई है, तो हमने अपने बच्चों की खातिर एक साथ रहने का फैसला किया है।’
00000

