मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग का 17 वां सीजन यानी आईपीएल 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। लीग स्टेज के सभी 70 मैच हो चुके हैं। आईपीएल 2024 कई मायनों में खास है। लीग स्टेज के हर मैच में ऐसा कुछ न कुछ हुआ, जिसने रिकॉर्ड बना दिया। इस सीजन 5 ऐसे अद्भुत रिकॉर्ड बने, जिन्होंने इस सीजन काे ऐतिहासिक बना दिया। ये रिकॉर्ड बताते हैं कि साल 2008 से लेकर अब तक पिछले 16 साल में यह लीग कितना बदल गया है।
अब तक 1208 छक्के, 1 मैच में औसतन 17 लगे
आईपीएल 2024 इस सीजन छक्कों की बारिश हुई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 2008 से 2023 तक 16 साल को मिलाकर औसतन हर 1 मैच में 12 छक्के लग रहे थे, लेकिन इस सीजन हर एक मैच में छक्कों की औसत 17 है। लीग स्टेज खत्म होने तक इस सीजन 1208 छक्के लग चुके हैं, जो एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा हैं।
सबसे ज्यादा शतक, हर 5वें मैच में सेंचुरी बनी
आईपीएल 2024 ऐसा सीजन रहा, जिसमें सबसे ज्यादा शतक लगे हैं। अब तक 14 शतक लग चुके हैं, जो पिछले 17 साल के इतिहास में एक सीजन के सबसे ज्यादा हैं। इस बार 1 शतक के लिए मैचों का औसत 5 रहा। यानी हर 5 वें मुकाबले में एक सेंचुरी बनी।
पावरप्ले का हाई स्कोर बना
आईपीएल 2024 में पावरप्ले का बेस्ट स्कोर भी बना। इस सीजन एसआरएच ने दिल्ली के खिलाफ 6 ओवरों में 125 रन कूटे। यह टी 20 इतिहास में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर है। साल 2008 में 78 रन हाई स्कोर था।
पहली पारी का एवरेज स्कोर 191, 17 सालों में सबसे ज्यादा
पहली पारी का एवरेज स्कोर भी इस सीजन पिछले 17 सालों में सबसे ज्यादा रहा। इस सीजन 191 रन बने हैं। साल 2008 में यह आंकड़ा 161 रन था। पिछले साल 183 रन पहली पारी का औसत स्कोर था, लेकिन इस सीजन सबसे हाई रहा।
सभी टीमों का पावरप्ले औसत स्कोर 55
बता दें कि आईपीएल 2024 में सभी टीमों का पावरप्ले स्कोर एवरेज 55 रहा है। साल 2008 में यह 46 का था। 17 साल के इतिहास में यह सबसे ज्यादा है।
000000000000000000

