लड़की से गैंगरेप, फिर भट्‌टी में जिंदा जलाने वाले भाइयों को सजा ए मौत

भीलवाड़ा भट्टीकांड

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के कोटडी भट्टी कांड में कोर्ट ने दोषी करार दिए गए कालू और कान्हा को सजा सुना दी है। भीलवाड़ा के कोटड़ी के बहुचर्चित भट्टी प्रकरण में सोमवार को पोक्सो कोर्ट-2 ने अपना फैसला सुनाते हुए दोनों को मृत्युदंड की सजा सुनाई है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बहुचर्चित कोटड़ी भट्टी कांड को लेकर अदालत ने शनिवार को दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया था। इनमें कालू और कान्हा दोनों सगे भाई हैं। इस विशेष मामले में सात अन्य आरोपियों को कोर्ट ने निर्दोष मानते हुए बरी किया था। गैंगरेप के बाद भट्टी में जलाने की यह घटना पिछले वर्ष अगस्त माह में कोटडी थाना क्षेत्र में घटित हुई थी। एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और फिर उसे जिंदा ही भट्टी में फेंक दिया गया। मामला उजागर होने के बाद पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन हुए थे। यह वारदात 2 अगस्त 2023 को घटित हुई।

बकरियां चराने गई थी लड़की

कोटडी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और उसे जिंदा ही कोयले की भट्टी में फेंक दिया गया। इस हत्याकांड में नाबालिग पीड़ित बकरियां चराने घर से निकली थी। जब वह घर वापस नहीं लौटी तो उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। लड़की के न मिलने पर परिवार ने आशंका जताई कि उसका अपहरण कर हत्या कर दी गई है।

000

प्रातिक्रिया दे