-प्रयागराज में राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
प्रयागराज। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने प्रयागराज की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीए मोदी व भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, इंडिया की सरकार बनने पर ‘हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा और करोड़ों महिलाओं के बैंक खाते में टकाटक-टकाटक साल के एक लाख रुपये, महीने के 8500 रुपये हम डालेंगे। राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया है, हमारे ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) की सरकार करोड़ों लोगों को लखपति बनाएगी। राहुल ने कहा, हिंदुस्तान के किसानों को अनाज, आलू, गन्ना, कपास के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएमसी) की कानूनी गारंटी हम देने जा रहे हैं। हम उनका कर्ज माफ करेंगे।” कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह लड़ाई इस संविधान की है। भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) इस पर आक्रमण कर रहे हैं। आंबेडकर, महात्मा गांधी और नेहरू के संविधान को कोई भी शक्ति फाड़ कर फेंक नहीं सकती। यह जनता का संविधान है।”
बेरोजगार युवकों को साल में 1 लाख
प्रयागराज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह के समर्थन में जिले के यमुनापार करछना के मुंगारी गांव में आयोजित जनसभा में राहुल ने कहा, ‘‘हम बेरोजगार युवकों को साल में एक लाख रुपये देने जा रहे हैं। अग्निवीर योजना को हम कूड़ेदान में फेंकेंगे। मजदूरों को मनरेगा में 400 रुपये और आशा कार्यकर्ताओं को दोगुनी आमदनी देने जा रहे हैं।” इस सभा को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है, लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। जिस तरह संविधान मंथन हुआ था, एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान खत्म करना चाहते हैं एक तरफ हम लोग हैं जो संविधान बचाना चाहते हैं।”
000

