दिल्ली पुलिस ने सीएम आवास का सीसीटीवी का डीवीआर किया जब्त

  • स्वाति मालीवाल ‘पिटाईकांड’ की जांच तेज

(फोटो : केजरी)

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की दिल्ली के सीएम हाउस में हुई कथित पिटाई ने सियासत में उबाल ला दिया है। दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। बिभव की गिरफ्तारी से केजरीवाल तिलमिला गए हैं। केजरीवाल ने कल को ‘आप’ नेताओं के साथ रविवार दोपहर में भाजपा मुख्यालय कूच करने का ऐलान कर माहौल को और गर्म कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा रविवार को घोषित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी है। दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर भाजपा कार्यालय के बाहर ‘आप’ के विरोध प्रदर्शन की योजना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी एक एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे कई ‘आप’ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

99999999999

आप ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने बीजेपी मुख्यालय जाने से रोका

स्वाति मालीवाल से हुई बदसलूकी के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने बीजेपी के खिलाफ सड़क पर मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी पहले ही इस मामले को बीजेपी द्वारा सीएम को फंसाने के लिए रची गई साजिश और स्वाति को इस साजिश का मोहरा करार दे चुकी है। अब सीएम ने भी इसके खिलाफ सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है। शनिवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल ने ऐलान किया है कि वह रविवार दोपहर 12 बजे अपने सभी सांसदों, विधायकों और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ डीडीयू मार्ग स्थित बीजेपी हेडक्वॉर्टर पहुंचेंगे। उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दी है कि आपको जितने लोगों को गिरफ्तार करना है, कर लेना। सीएम खुद भी गिरफ्तारी दे सकते हैं। तय समय पर केजरीवाल आप दफ्तर से बीजेपी दफ्तर गए लेकिन उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली और प्रदर्शन को वहीं रोकना पड़ा।

999

केजरीवाल बोले- पीएम ने ऑपरेशन झाड़ू लॉन्च किया, आप नेताओं को करेंगे गिरफ्तार

स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी लगातार घिरती जा रहा है। आप सांसद के साथ मुख्यमंत्री आवास में हुई मारपीट के मामले में बीजेपी सीधे तौर से अरविंद केजरीवाल को घेर रही है। लेकिन इन सब के बीच आम आदमी पार्टी भी बीजेपी पर हमलावर है और लगातार आरोप लगा रही है कि यह सबकुछ बीजेपी की साजिश है केंद्र सरकार आप नेताओं को गिरफ्तार करवाना चाहती है। अब इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘ऑपरेशन झाड़ू’ को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं के बीच यह दावा करते हुए कहा कि इसके पहले कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के लिए चुनौती बने वो उसे कुचल देना चाहती है। उसके लिए उन्होंने ‘ऑपरेशन झाड़ू’ चालू किया है। इस ‘ऑपरेशन झाड़ू’ के तहत आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है और आगे भी गिरफ्तार किया जाएगा। आने वाले समय में आम आदमी पार्टी के बैंक खातों को सीज किया जाएगा।

000

प्रातिक्रिया दे