नाराज कांग्रेसियों ने खड़गे की तस्वीरों पर पोती स्याही

  • अधीर को चेतावनी देने से बंगाल के कार्यकर्ता नाराज!

(फोटो : अधीर)

कोलकाता। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी के बीच टीएमसी के साथ पार्टी के संबंधों को लेकर विवाद के बीच कोलकाता में प्रदेश कांग्रेस भवन में मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीरों पर काली स्याही पोत दी गई। कोलकाता में विधान भवन के सामने कांग्रेस के कई होर्डिंग लगे हुए हैं, इन होर्डिंग पर खड़गे समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की तस्वीरें लगी हुई हैं। रविवार को होर्डिंग पर खड़गे की तस्वीरों पर स्याही पोत दी गई है। होर्डिंग पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की भी तस्वीरें हैं। लेकिन उन तस्वीरों पर स्याही का निशान तक नहीं है।

यह है मामला

दरअसल, ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि केंद्र में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने पर वह उसे बाहर से समर्थन देंगी। इस पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि ममता पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। वह भाजपा के साथ जा सकती हैं। चौधरी के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए खड़गे ने कहा था, ममता सरकार में शामिल होंगी। इस बारे में अधीर फैसला नहीं लेंगे। फैसला मैं और आलाकमान लेंगे, जो सहमत नहीं होंगे वे बाहर जाएंगे। खड़गे के बयान के बारे में पूछे जाने पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं किसी ऐसे व्यक्ति के पक्ष में नहीं बोल सकता जो मुझे और बंगाल में हमारी पार्टी को राजनीतिक रूप से खत्म करना चाहता है। यह प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता की लड़ाई है। मैंने उनकी ओर से बात की है।

000000

प्रातिक्रिया दे