-अब एक्सडॉटकॉम पर ही खुलेगा सोशल मीडिया प्लेटफार्म
(फोटो : एक्स)
नई दिल्ली। आज सुबह तक ट्विटर डॉट कॉम खुल रहा था, मगर दोपहर बाद यह अपने आप एक्सडॉटकॉमहो गया। इस तरह 2022 में एलन मस्क ने खरीदे गए सोशल मीडिया प्लेटफार्म को पूरी तरह बदल डाला है। बहुत सारे फीचर तो पहले ही बदल गए थे, एक डोमेन का नाम ही बचा था, उसे भी अब बदल दिया गया है। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने खुद इस बारे में लोगों को जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि अब सभी कोर सिस्टम एक्स.कॉमपर हैं। एक और जानकारी ये है कि एक्स के लॉगिन पेज के नीचे अब एक मैसेज भी दिखाई दे रहा है जिसमें लिखा है, ‘हम आपको बता रहे हैं कि हम अपना URL बदल रहे हैं, लेकिन आपकी प्राइवेसी और डेटा प्रोटेक्शन सेटिंग्स वही रहेंगी।’ गौरतलब है कि एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदा था। उन्होंने इसे खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर दिए थे। एलन मस्क ने जैसे कि ट्विटर को टेकओवर किया, उसी समय से प्लेटफार्म में काफी बदलाव किए जा चुके हैं।
कौन-कौन से बदलाव हुए
पहले ब्लू टिक फ्री में मिलता था, मगर एलन मस्क ने उसे पेड कर दिया। यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर यूजर हैं तो ब्लू सब्सक्रिप्शन 650 रुपये महीने में मिलेगा। मोबाइल के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज 900 रुपये है। पहले बिना की सब्सक्रिप्शन के यूजर ट्वीट को एडिट कर सकते थे, मगर अब नहीं कर सकते। पोस्ट की कैरेक्टर लिमिट पहले 280 थी, जिसे बढ़ाकर 25,000 कर दिया गया है। मतलब अब आप इस पर लेख भी लिख सकते हैं। अब पोस्ट पढ़ने की लिमिट भी लगा दी गई है। एक सामान्य यूजर एक दिन में केवल एक हजार पोस्ट ही देख सकता है। पेड सब्सक्रिप्शन लेने वाले एक दिन में 10 हजार पोस्ट पढ़ सकते हैं।
0000

