आईपीएल 2022 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत से न सिर्फ केकेआर बल्कि बाकी टीमों को भी काफी फायदा हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 की टीम है। ऊपर से किसी भी टीम के हारने पर अंक तालिका में नीचे मौजूद टीमों को फायदा होगा और वह अच्छी चुनौती पेश कर सकेगी।
आरआर पर जीत से कोलकाता की टीम अब 10 मैचों में चार मैच जीत चुकी है, जबकि उसने छह मैच हारे हैं। आठ अंकों के साथ टीम अंक तालिका में सातवें नंबर पर है। वहीं, राजस्थान को हार का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है। आरआर ने अब तक 10 में से छह मैच जीते हैं और चार में हार का सामना करना पड़ा है। 12 अंकों के साथ टीम तीसरे स्थान पर है।
आईपीएल की दो नई टीमों ने अब तक शानदार खेल दिखाया है और प्वाइंट्स टेबल में पहले दो स्थानों पर काबिज है। गुजरात टाइटंस नौ मैचों में आठ जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में टॉप पर है। उसके 16 अंक हैं और टीम लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। मंगलवार को पंजाब के खिलाफ जीत हासिल करने पर यह आधिकारिक भी हो जाएगा। वहीं, लखनऊ 10 में से सात मैच जीतकर और 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
टॉप की चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी। तब क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 खेला जाएगा। इसके बाद 29 मई को खिताबी मुकाबला होगा। फिलहाल अंक तालिका का समीकरण रोमांचक हो चला है। गुजरात को छोड़ दें तो बाकी लगभग सभी टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। कोलकाता की जीत के बाद राजस्थान को टॉप-4 में क्वालिफाई करने के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे।
वहीं, हैदराबाद, बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब और चेन्नई के साथ भी बिलकुल यही समीकरण बैठ रहा है। किसी भी टीम के एक मैच हारने पर उस पर प्लेऑफ की रेस से बाहर जाने का खतरा मंडराने लगेगा। मुंबई की टीम का फिलहाल प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल है, क्योंकि यहां से सभी मैच जीतने पर भी उसके 12 अंक ही बनेंगे। वहीं, हैदराबाद और बैंगलोर को 12 अंक तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक मैच में जीत की दरकार है।
सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (ऑरेंज कैप)
सर्वाधिक रन बनाने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर शीर्ष पर बने हुए हैं। कोलकाता के खिलाफ फेल रहने के बावजूद उनके आसपास कोई नहीं है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं और वह इस रेस में दूसरे नंबर पर हैं। उनके 10 मैचों में 451 रन हैं। श्रेयस अय्यर 10 मैचों में 324 रन के साथ तीसरे और सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की अब टॉप-4 में एंट्री हुई है। वह चौथे स्थान पर हैं।
खिलाड़ी मैच रन औसत स्ट्राइक रेट सर्वोच्च स्कोर
जोस बटलर 10 588 65.33 150.77 116
लोकेश राहुल 10 451 56.38 145.02 103*
अभिषेक शर्मा 9 324 36.00 134.44 75
श्रेयस अय्यर 10 324 36.00 133.33 85
हार्दिक पांड्या 8 308 51.33 135.68 87*
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (पर्पल कैप)
पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं। कोलकाता के खिलाफ कोई विकेट नहीं मिलने के बावजूद वो टॉप पर हैं। चहल ने नौ मैचों में 19 विकेट लिए हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव दूसरे और उमरान मलिक तीसरे स्थान पर हैं।
खिलाड़ी मैच विकेट औसत इकोनॉमी
युजवेंद्र चहल 10 19 15.32 7.28
कुलदीप यादव 9 17 15.82 8.23
टी नटराजन 9 17 17.82 8.65
उमेश यादव 10 15 19.07 7.15
वनिंदु हसरंगा 10 15 18.20 8.02

