आईईडी ब्लास्ट कर फरसेगढ़ टीआई की कार को नक्सलियों ने उड़ाया, बड़ी साजिश नाकाम

नक्सलियों ने सोमनपल्ली के पास किया आईईडी ब्लास्ट

सेकंड की हुई चूक, कार हुआ क्षतिग्रस्त, बाल बाल बचे टीआई व प्रधान आरक्षक

फोटो आईईडी ब्लास्ट

जगदलपुर/बीजापुर

फरसेगढ़ से बीजापुर आ रहे टीआई की कार को निशाना बनाते हुए माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट किया गया। ब्लास्ट में कुछ सेकंड की हुई चूक से कार का अगला हिस्सा तो क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन कार में सवार टीआई व प्रधान आरक्षक बाल बाल बच गए।

जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह व प्रधान आरक्षक संजय शासकीय कार्य से बीजापुर आ रहे थे, तभी नक्सलियों बड़ा हमला करते हुए कुटरू-फरसेगढ़ मार्ग पर सोमनपल्ली के करीब थाना प्रभारी के कार को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया। कुछ सेकंड की चूक हुई और ब्लास्ट कार के अगले हिस्से में होने से कार क्षतिग्रस्त हुई, लेकिन कार में सवार टीआई व प्रधान आरक्षक सुरक्षित बच गए। नक्सलियों ने सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास थाना प्रभारी की कार में विस्फोट किया था।

बाक्स

नक्सलियों की पहले से थी तैयारी

बताया जा रहा है कि नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से कार क्षतिग्रस्त हो गई है। नक्सलियों ने जिस तरह से कार को निशाना बनाया, उससे पता लगता है कि उनकी पहले से तैयारी थी जैसे ही गन्नम नाला के करीब कार पहुंची नक्सलियों ने कार को निशाना बनाया। कार को निशाना बनाने ब्लास्ट स्थल से काफी दूर तक तार बिछाया गया था, जहां से उनकी साजिश कार को उड़ाने की थी। थानेदार व प्रधान आरक्षक की किस्मत अच्छी थी कि ब्लास्ट में कुछ सेंकड की चूक हो गई और दोनों बाल-बाल बच गए।

वर्सन

ब्लास्ट के बाद दोनों सुरक्षित

घटना के दौरान थाना फरसेगढ़ एवं छसबल की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली हुई थी। इसी दौरान कुटरू-फरसेगढ़ मार्ग पर सोमनपल्ली के पास थाना प्रभारी के वाहन को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया गया। घटना में वाहन को क्षति पहुंची है। वहीं निरीक्षक आकाश मसीह एवं प्रधान आरक्षक संजय सुरक्षित है। ब्लास्ट के बाद क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है।

जितेन्द्र यादव, एसपी, बीजापुर

0000000

प्रातिक्रिया दे