नाग के डंसने से हुई मौत फिर भी दूध पिलाने उमड़ी भीड़

चारपारा के तालाब में नाग-नागिन का जोड़ा देखने दूर-दूर से पहुंच रहे लोग

बैकुण्ठपुर। जिला मुख्यालय पास ग्राम चारपारा में पखवाड़ेभर से गांव के तालाब में नाग-नागिन का जोड़ा देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। दूर-दूर से लोग तालाब में नाग नागिन के जोड़े को देखने पहुंच रहे हैं। हाल ही में इस नाग ने गांव के एक व्यक्ति को डंस लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी, इसके बावजूद गांव के लोग नाग-नागिन को दूध पिलाने और आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाग नागिन का जोड़ा तालाब में घूमता रहता है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ सुबह से दिनभर जुटी रहती है। बताया जाता है कि नाग नागिन का जोड़ा कई बार तालाब के किनारे में भी आ जाता है। विगत 15 दिनों से ऐसा नजारा ग्राम चारपारा के तालाब में देखने को मिल रहा है। इस बीच कई लोग नाग देवता को दूध पिलाने के लिए भी पहुंच रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि तालाब के किनारे पहुंचने पर कई लोगों के द्वारा नाग-नागिन को हाथों से पकड़ लेते हैं और कई बार हाथ से पकड़कर दूध पिलाते हैं। नाग-नागिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। नाग देवता के दूध पीने की खबर फैलने के बाद प्रतिदिन काफी संख्या में दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं। इसी बीच ग्राम चारपारा निवासी अमर सिंह उम्र 40 वर्ष के द्वारा तालाब के नाग देवता को पकड़कर अपने गले में लटका कर तालाब से दूर ले जाने की कोशिश की, तब नाग ने उसे डंस लिया और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद भी लोगों में तालाब में मौजूद नाग नागिन के जोड़े को लेकर किसी प्रकार का भय नहीं है। प्रतिदिन दूर-दराज के लोगों की भीड़ जुट रही है और दर्शन कर रहे हैं। कुछ लोग कटोरी में दूध पिला रहे हैं तथा नाग देवता का पूजा-अर्चना कर रहे हैं। ऐसा अद्भुत नजारा जिले में पहले कहीं पर भी देखने को नहीं मिला था।

जलीय सांप जहरीले नहीं होते-

जानकारी के अनुसार जल में रहने वाले ज्यादातर सांप जहरीले नहीं होते हैं। जल में रहने वाले सांप यदि किसी को काट भी लें तो इससे आदमी मरता नहीं है। काटे गए स्थान पर सूजन आ सकती है, ऐसे में ग्राम चारपारा के तालाब में कई दिनों से मौजूद सांप जिसे नाग नागिन का जोड़ा कहा जा रहा है, उसके काटने से ग्राम के एक ग्रामीण की मौत कैसे हो गई। वहीं ग्राम चारपारा के तालाब में कई दिनों से रह रहे सांप को लोग अपने हाथों से पकड़ भी ले रहे हैं, बावजूद इसके किसी को सांस ने डंसा नहीं, लेकिन एक ग्रामीण द्वारा सांप को पकड़ गले में लटकाकर दूर ले जाने के दौरान डंस लेने से उसकी मौत हो गई।

तालाब पास मंदिर बनाने की चर्चा-

ग्राम चारपारा स्थित जिस तालाब में विगत कई दिनों से नाग नागिन का जोड़ा दिखाई दे रहा है और लोग नाग देवता को अपने हाथों में रखे कटोरी, गिलास में दूध पिला रहे हैं, इसके बावजूद किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया जा रहा है, इसे दैवीय चमत्कार माना जा रहा है। इसी बीच गांव वालों के बीच चर्चा है कि अब तालाब किनारे एक मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।

0000

प्रातिक्रिया दे