मनीला में मिसाइलों की बारिश, गरजे लड़ाकू हेलिकॉप्टर

-अमेरिका और फिलीपींस ने किया चीन पर हमले का अभ्यास, दिया सीधा संदेश

मनीला। अमेरिका और फिलीपींस की सेना इस समय साझा युद्धाभ्यास कर रही हैं। दोनों देशों के सैनिकों ने चीन को सख्त संदेश देते हुए जेवलिन मिसाइलें लॉन्च कीं और हॉवित्जर तोपों से अभ्यास किया। दक्षिण चीन सागर के तट पर फिलीपींस ने इस आक्रामक अभ्यास से दिखाया कि कैसे वह किसी समुद्री आक्रमण को विफल कर सकता है। लाइव फायर अभ्यास उत्तरी इलोकोस प्रांत के तटीय शहर लाओआग के तटों पर आयोजित किया गया, फिलीपींस का ये हिस्सा चीन के सबसे करीब है। एक्सपर्ट मान रहे हैं कि इस अभ्यास के जरिए अमेरिका ने चीन को संदेश दिया गया है कि ताइवान या फिलीपींस में उसकी आक्रामकता का जवाब दिया जाएगा। चीन ने इस एक्सरसाइज पर आपत्ति भी दर्ज जताई है।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस के जहाजों और चीन तटरक्षक बल के बीच बीते कुछ समय से तनातनी बढ़ी हुई है। चीन अपनी नौ-डैश लाइन के तहत लगभग पूरे क्षेत्र पर दावा करता है, जिसे 2016 में एक अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण ने खारिज कर दिया था। वहीं दूसरी ओर अमेरिका और फिलीपींस की सेनाओं ने फिलीपींस के उत्तरी और पश्चिमी तटों- दक्षिण चीन सागर और ताइवान जलडमरूमध्य पर केंद्रित रखा है। युद्ध अभ्यास के कुछ हिस्से फिलीपींस की 19 किमी क्षेत्रीय सीमा के बाहर और मनीला के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर भी पानी में आयोजित किए गए, जो करीब 370 किमी तक फैला हुआ है।

कब्जे का भी किया गया अभ्यास

बालिकटन संयुक्त कार्य बल के कमांडर, यूएस मरीन लेफ्टिनेंट जनरल माइकल सेडरहोम ने बताया कि अमेरिका और फिलीपीन की सेनाओं ने मिसाइलें दागीं और तट पर तैनात हॉवित्जर तोपों का इस्तेमाल कर उभयचर युद्धपोतों के लिए खड़ी पांच प्लाटून को डुबा दिया। ताइवान के दक्षिण के प्रान्त बटानेस मेंअमेरिका और फिलीपींस की सेनाओं ने देश की सबसे उत्तरी नगर पालिका इतबायत पर फिर से कब्जा करने का भी अभ्यास किया।

हकीकत के कितने करीब ‘एशियाई नाटो’, चीन को सता रहा डर, अमेरिका की बल्ले-बल्ले

इस युद्धाभ्यास को चीन से कड़ी प्रतिक्रिया मिली है। चीन ने दक्षिण चीन सागर में कम से कम एक लाइव फायर अभ्यास को बाधित करने में भी कामयाबी हासिल की। फिलीपींस तट रक्षक ने बुधवार को कहा कि अभ्यास के दौरान एक चीनी युद्धपोत और दो अन्य जहाजों को इतबायत के पास देखा गया था। तटरक्षक द्वारा रेडियो पर चुनौती जारी करने के बाद जहाज चले गए।

युद्धाभ्यास में नए हथियार

इस वर्ष के अभ्यास में नए अमेरिकी हथियारों का भी प्रदर्शन किया गया जिन्हें संघर्ष के दौरान फिलीपींस में तैनात किया जा सकता है। एशिया प्रशांत क्षेत्र में पहली बार अमेरिकी सेना ने एक नया मध्य दूरी का मिसाइल लांचर तैनात किया, जिसे टायफॉन कहा जाता है। ये उत्तरी फिलीपींस से दक्षिण चीन सागर और मुख्य भूमि चीन में चीनी ठिकानों और ताइवान में लक्ष्य तक पहुंचने में सक्षम है।

00000

प्रातिक्रिया दे