‘आप मेरे आइकन हैं’ इसलिए बनाई मैंने आपकी तस्वीर, बर्लिन में बच्ची ने दिखाई पीएम मोदी को स्पेशल पेंटिंग

-जर्मनी में प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत, बच्चों से भी मिले

बर्लिन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने यूरोपीय दौरे के तहत, सोमवार को जर्मनी के बर्लिन पहुंचे, इस दौरान लोगों ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने वहां रह रहे भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात की। इस दौरान एक बच्ची ने पीएम मोदी को एक पेंटिंग दिखाई, जिसका वीडियो सामने आया है।
बच्ची ने पीएम मोदी को हाथ से बनाई पेंटिंग दिखाई। इस पेंटिंग में पीएम मोदी की तस्वीर बनी है। पीएम मोदी ने बच्ची से पूछा कि ये तस्वीर को बनाने में कितना वक्त लगा। तो बच्ची ने कहा कि इसे बनाने में करीब 1 घंटे का वक्त लगा। इसके बाद पीएम ने सवाल किया कि ये तस्वीर क्यों बनाई है? तो बच्ची ने जवाब दिया, ‘आप मेरे आइकन हैं।’ इसके बाद पीएम मोदी ने बच्ची को आशीर्वाद देते हुए उसके साथ तस्वीर खिंचवाई। पीएम ने बच्ची के द्वारा बनाई पेंटिंग पर अपने ऑटोग्राफ भी दिए। पीएम का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है।

बच्चे ने सुनाई कविता, मोदी बजाते रहे चुटकी


एम मोदी जब बर्लिन पहुंचे तो लोगों ने जोरशोर से उनका स्वागत किया। वहीं बच्चों में भी खासा उत्साह दिखाई दिया। भारतीयों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी बच्चों से भी मिले। एक बच्चे ने उन्हें कविता सुनाई। ‘भारत जीवन सुमन चढ़ाकर आराधना करेंगे… तेरी जनम जनम भर हम अर्चना करेंगे… वंदना करेंगे, महिला महान तू है।…तू है हमारी… जननी समान तू है।.. तेरे लिए जिएंगे… तेरे लिए मरेंगे….’ कविता सुनने के दौरान पीएम मोदी चुटकी बजाते रहे। आखिर में उन्होंने बच्चे को भी शाबाशी दी।

वंदे मातरम के लगे नारे
बर्लिन पहुंचे पीएम मोदी के इंतजार में प्रवासी भारतीय पहले से ही स्वागत के लिए खड़े थे। जैसे पीएम पहुंचे सभी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री सभी का हालचाल पूछते नजर आए। उन्होंने कई बच्चों के साथ भी बातचीत की। लोग पीएम के साथ सेल्फी लेने को बेकरार दिखे। इस दौरान लोग वंदे मातरम के नारे लगाते नजर आए। भारतीय समुदाय के एक सदस्य गौरांग कुटेजा ने कहा, हम पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए उत्साहित थे। हम 400 किमी की दूरी तय करके बर्लिन आए। उन्होंने भारतीय मूल के हम सभी का सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया। इसके अलावा, हम प्रवासी भारतीयों को प्रधानमंत्री के संबोधन में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं।।

तीन दिवसीय दौरे पर हैं पीएम मोदी….

बता दें कि पीएम मोदी तीन दिवसीय यूरोप दौरे पर हैं। वो आज बर्लिन पहुंचे उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, आज मैं चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मुलाकात करेंगे। इसके बाद अन्य नेताओं के साथ बातचीत के साथ एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि यह यात्रा भारत और जर्मनी के बीच मित्रता को बढ़ावा देगी। इसके बाद वो डेनमार्क और फ्रांस भी जाएंगे।

प्रातिक्रिया दे